बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान करीब 2 माह पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमल के फूलों वाला फोटो शेयर करते हुए लिखा है। “यह कमल के फूल आपको याद है इरफान, जिंदगी की बोतल में उन्हें लाने के लिए और उन्हें खिलाने के लिए एक जगह बनाने के लिए आपने काफी दर्द उठाया है।’ सुतापा की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सुतापा सिकदर इरफान को याद करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है। उन्होंने हाल ही में इरफान द्वारा लगाए गए एक पेड़ का फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था । हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इस कारण इरफान की यादें उनके और फैंस के दिल में हमेशा ताजा रहती है।