पत्रिका की ओर से उनकी कालजयी फिल्मों के 10 मशहूर डायलॉग के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
फिल्म- पानसिंह तोमर
“बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां”।
फिल्म जज्बा
रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।
तलवार “किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें।”कसूर
“आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है।”
द किलर “बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है।”लाइफ इन मेट्रो
“ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्यादा हम से ले लेता है।”
पीकू
‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है।’
चॉकलेट
“शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता।”