scriptYoga Day पर Adah Sharma ने किया छत की मुंडेर पर योग, Video हुआ वायरल | International Yoga Day 2020: Adah Sharma Yoga Video goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

Yoga Day पर Adah Sharma ने किया छत की मुंडेर पर योग, Video हुआ वायरल

अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Adah Sharma Instagram) से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आपने आज अपना योग किया?”

Jun 21, 2020 / 02:00 pm

Sunita Adhikari

adah_sharma.jpg

Adah Sharma Yoga Video

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अदा शर्मा को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने योगा वीडियो शेयर करती रहती हैं। जैसे कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है ऐसे में अदा शर्मा (Adah Sharma) भला अदा शर्मा कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह छत की मुंडेर पर योग करती हुई नजर आ रही हैं।
अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Adah Sharma Instagram) से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आपने आज अपना योग किया?” इसके साथ ही अदा ने लिखा कि इसे आप घर पर ट्राई कर सकते हैं लेकिन छत पर न करें। जब तक आपके पास 10 साल की ट्रेनिंग न हो। अदा की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर अब तक 1 लाख व्यूज आ चुके हैं।
बता दें कि इस साल पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस साल की थीम है, ‘घर पर योगा और परिवार के साथ योगा’ है। जिसे कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बात करें अदा शर्मा की फिल्मों की तो उन्होंने साल 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘1920’ की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया। अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। वहीं, इन दिनों अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Yoga Day पर Adah Sharma ने किया छत की मुंडेर पर योग, Video हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो