बॉलीवुड

INDIAN IDOL 10: सोशल मीडिया पर तकरार, ‘सलमान अली नहीं ये कंटेस्टेंट था जीत का असली हकदार’

सोशल मीडिया पर सलमान अली की जीत (indian idol 10 winner) पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस फैसले का कड़ा विरोध किया जा रहा है।

Dec 27, 2018 / 10:49 am

Riya Jain

indian idol 10 winner salman ali internet saying its unfair decision

इस साल इंडियन आइडल10 (indian idol 10) के विजेता हरियाणा के सलमान अली( salman ali) बने हैं। लेकिन लगता है लोगों को ये निर्णय पसंद नहीं आया। जी हां, सोशल मीडिया पर सलमान अली की जीत (indian idol 10 winner) पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस फैसले का कड़ा विरोध किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार विजेता का फैसला देशभर से वोटिंग के आधार पर हुआ और सलमान अली विजेता रहे, पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि असल में विजेता हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली गायक अंकुश भारद्वाज (ankush bhardwaj) होने चाहिए थे।

लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि निर्णायकों को हमेशा से ही सलमान पसंद थे। वे हर हाल में सलमान को ही जीता हुआ देखना चाहते थे। यही कारण था कि सलमान अली से मात्र ऐसे गाने गंवाए गए, जो उनकी आवाज को ’सूट’ करते थे।

 

अंकुश भारद्वाज ने फिनाले में गायिकी के भिन्न रूप दिखाए और दर्शकों का मनोरंजन किया। इस वक्त इंटरनेट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जिस प्रकार बॅालीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह इंडियन आयडल के विजेता ने बन पाने के बावजूद आज देश के दिल पर राज कर रहे हैं, उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली गायक अंकुश भारद्वाज भी आने वाले दिनों में बालीवुड के गीतों के बेताज बादशाह बनेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / INDIAN IDOL 10: सोशल मीडिया पर तकरार, ‘सलमान अली नहीं ये कंटेस्टेंट था जीत का असली हकदार’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.