सुशांत सिंह राजपूत मामले में हो रहे खुलासों को देखते हुए पुलिस की नजर अब रिया चक्रवर्ती पर जमी हुई है. रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty contact details)की कॉल डिटेल्स को जब पुलिस ने खंगाला तो उससे यह साबित हुआ कि रिया हर पल सुशांत को अपने करीब रखना चाहती थी।
पुलिस को रिया (call details of Rhea Chakraborty)की कॉल डिटेल्स को देखने के बाद पता चला कि जब सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच जब अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे तब रिया ने उन्हें 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे।
बताया जा रहा है कि रिया का लगातार फोन आने के बाद और काफी टार्चर करने से वो इतने डर गए थे कि , सुशांत ने नवम्बर में को अपनी बहन से फोन करके मदद तक मांगी थी। यहां तक चंडीगढ़ जाने के लिए उन्होने अपनी तीन बहनों के साथ टिकेट भी बुक कर लिया थीं लेकिन रिया चक्रवर्ती की धमकी के चलते वो जा नही पाए।
इसके बाद रिया ने सुशांत (Sushant Singh Mobile no)का मोबाइल नबर ही बदल दिया। चारों ओर से साजिश में फंसे सुशांत ने दिसम्बर में नए नंबर से कॉल कर दोबारा बहन से मदद मांगी। जिसमें उन्होंने बताया कि रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की साजिश रचा रहा है। वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं। उन्होने कहा था कि वो मुंबई से सबकुछ ख़त्म करके हिमाचल में कहीं सेटल हो जाएंगे।
इसके बाद जब उन्हें कोई चारा नही दिखा तो सुशांत अकेले गाड़ी चलाकर चंडीगढ़ पहुंच गए। और वहां 2 दिन रुके क्योंकि गलत दवाईयां लेने की वजह से उन्हें क्लौस्ट्रोफोबिया की शिकायत हो रही थी। बहनों के घर रुकने के बाद रिया ने उन्हें वापस आने के लिए ब्लैकमेल किया और 3-4 दिनों में 25 बार कॉल की।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत इतने डिप्रेशन में आ गए थे कि उन्होनें 14 जून 2020 को मौत के गले लगा हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है। सुशांत के पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को अलग राह दे दी।