script5 दिन में Rhea Chakraborty ने Sushant Singh को किए थे 25 कॉल, डरकर एक्टर ने परिवार से लगाई थी मदद की गुहार | In 5 days, Riya made 25 calls to Sushant, call details came to light | Patrika News
बॉलीवुड

5 दिन में Rhea Chakraborty ने Sushant Singh को किए थे 25 कॉल, डरकर एक्टर ने परिवार से लगाई थी मदद की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) की गुत्थी सुलझाने मुंबई गई बिहार पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
पटना पुलिस इस फाइल के आधार पर रिया की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दे सकती है।

Aug 06, 2020 / 06:09 pm

Pratibha Tripathi

 rhea chakraborty sushant singh

rhea chakraborty sushant singh

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) की मौत अब एक पहेली बनकर रह गई है जो सुलझने का नाम ही नही ले रही है।एक के बाद एक हो रहे खुलासे के बाद से यह केस और अधिक उलझ रहा है। ये (Sushant Singh Rajput case)केस अब ऐसी दो राहों में आकर ख़ड़ा हो गया है कि पुलिस के सामने भी कई बड़े सवाल खड़े हो चुके हैं। जहां एक ओर मुंबई पुलिस इस केस को अलग तरह की दिशा दे रही है तो वही दूसरी ओर सुशांत (Sushant Singh Rajput father KK Singh) के पिता ने बिहार पुलिस के सामने ऐसे राज खोल दिए हैं। जिससे इस केस का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है। अब सुशांत के पिता ने एक बड़ा खुलासा करते हुए रिया चक्रवर्ती( Many big allegations on rhea chakraborty) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हो रहे खुलासों को देखते हुए पुलिस की नजर अब रिया चक्रवर्ती पर जमी हुई है. रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty contact details)की कॉल डिटेल्स को जब पुलिस ने खंगाला तो उससे यह साबित हुआ कि रिया हर पल सुशांत को अपने करीब रखना चाहती थी।

पुलिस को रिया (call details of Rhea Chakraborty)की कॉल डिटेल्स को देखने के बाद पता चला कि जब सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच जब अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे तब रिया ने उन्हें 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे।

बताया जा रहा है कि रिया का लगातार फोन आने के बाद और काफी टार्चर करने से वो इतने डर गए थे कि , सुशांत ने नवम्बर में को अपनी बहन से फोन करके मदद तक मांगी थी। यहां तक चंडीगढ़ जाने के लिए उन्होने अपनी तीन बहनों के साथ टिकेट भी बुक कर लिया थीं लेकिन रिया चक्रवर्ती की धमकी के चलते वो जा नही पाए।

इसके बाद रिया ने सुशांत (Sushant Singh Mobile no)का मोबाइल नबर ही बदल दिया। चारों ओर से साजिश में फंसे सुशांत ने दिसम्बर में नए नंबर से कॉल कर दोबारा बहन से मदद मांगी। जिसमें उन्होंने बताया कि रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की साजिश रचा रहा है। वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं। उन्होने कहा था कि वो मुंबई से सबकुछ ख़त्म करके हिमाचल में कहीं सेटल हो जाएंगे।

इसके बाद जब उन्हें कोई चारा नही दिखा तो सुशांत अकेले गाड़ी चलाकर चंडीगढ़ पहुंच गए। और वहां 2 दिन रुके क्योंकि गलत दवाईयां लेने की वजह से उन्हें क्लौस्ट्रोफोबिया की शिकायत हो रही थी। बहनों के घर रुकने के बाद रिया ने उन्हें वापस आने के लिए ब्लैकमेल किया और 3-4 दिनों में 25 बार कॉल की।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत इतने डिप्रेशन में आ गए थे कि उन्होनें 14 जून 2020 को मौत के गले लगा हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है। सुशांत के पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को अलग राह दे दी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 5 दिन में Rhea Chakraborty ने Sushant Singh को किए थे 25 कॉल, डरकर एक्टर ने परिवार से लगाई थी मदद की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो