मेरी कमर पर एक बड़ा नारियल गिराया गया था:
इलियाना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब वह शुरू-शुरू में साउथ इंडस्ट्री में आईं थीं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता था। उन्हें यह तक नहीं पता था कि फिल्में कैसे बनती हैं। उन्होंने यहां तक बताया कि कैसे फिल्ममेकर एक्ट्रेसेज में हमेशा खूबसूरती खोजते रहते हैं। इलियाना ने कहा, ‘मेरे पहले सीन में स्लो मोशन में मेरी कमर पर एक बड़ा नारियल गिराया गया। जब मैंने निर्देशक से पूछा कि हम यह क्यों कर रहे हैं। तब निर्देशक ने जो जवाब दिया उसने मेरे होश उड़ा दिए।’
डायरेक्टर ने कहा-तुम्हारी कमर बेहद ही खूबसूरत है:
इलियाना ने बताया कि डायरेक्टर ने उनसे कहा, ‘ये सीन सच में काफी खूबसूरत दिखेगा।’ जब इलियाना ने डायरेक्टर से यह जानना चाहा कि ऐसे कैसे खूबसूरत दिखेगा। तब डायरेक्टर ने कहा, ‘तुम्हारी कमर बेहद ही खूबसूरत है। जिसे देख कोई भी इसका दीवाना जो जाएगा। यह किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी है।’ इलियाना ने बताया कि वह सोचती थी कि कैसे भी ये सीन जल्दी से पूरा हो जाए। लेकिन इसके बावजूद उनकी कमर पर कई सीन्स शूट किए जाते थे। अक्सर वह इस वजह से काफी अनकंफर्टेबल भी हो जाती थी।
पैसों के लिए ही करती थी फिल्में:
इलियाना ने ये भी बताया, ‘मेरे पास कई साउथ की फिल्मों के ऑफर आए। जिसे मैं उस दौरान फिल्में सिर्फ पैसों के लिए ही करती थी। इसके साथ ही अपनी सातवीं साउथ की फिल्म करने के साथ ही मुझे अहसास हुआ कि यह सब जो मेरे साथ हो रहा है वह सही नहीं है। इसी दौरान मुझे ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।’
फिलहाल इलियाना फिल्म ‘रेड’ के रिलीज का जश्न मना रही हैं। इस फिल्म में उनके को-स्टार अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं इलियाना उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ‘बादशाहो’ में एक साथ नजर आए थे।