scriptIIFA 2023 में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला, अजय-कार्तिक की फिल्म ने जीता अवॉर्ड | IIFA Awards 2023 winner list Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi dominated Drishyam 2 and Bhool Bhulaiyaa 2 win award | Patrika News
बॉलीवुड

IIFA 2023 में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला, अजय-कार्तिक की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

IIFA 2023 Technical Awards Winner List : आईफा अवार्ड्स 2023 के लिए टेक्निकल अवार्ड विनर्स 2022 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस लिस्ट में सबसे पहले आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम है, जिसका बोलबाला रहा।

May 27, 2023 / 03:09 pm

Jyoti Singh

iifa_awards_2023_winner_list_alia_bhatt_gangubai_kathiawadi_dominated_drishyam_2_and_bhool_bhulaiyaa_2_win_award.jpg
आबू धाबी में 23वें आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards 2023) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बड़ी तादात में बॉलीवुड स्टार्स इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हर बार की तरह इस साल भी अवॉर्ड शो में स्टार्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंंस से समा बांध देंगे। इस बीच इवेंट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस बीच आईफा ने 2022 के अपने टेक्निकल अवार्ड विनर्स की अनाउंसमेंट भी कर दी है। जिसमें एक बार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का बोलबाला रहा है।
https://twitter.com/IIFA/status/1662251354671161346?ref_src=twsrc%5Etfw
आईफा ने अपने टेक्निकल अवार्ड की कुल नौ कैटेगरी रखी हैं, जिनमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, साउंड डिजाइन, कोरियोग्राफी, एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड स्कोर शामिल है। इन कैटेगरी में अवॉर्ड विनिंग की लिस्ट देखी जाए तो कहा जा सकता है कि इस साल भी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कमाल कर दिया है।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने आईफा 2023 में सबसे ज्यादा तकनीकी अवार्ड्स हासिल किये हैं। जिसके मुताबिक, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट स्क्रीनप्ले- संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला है। वहीं बेस्ट डायलॉग्स- उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला है।
यह भी पढ़े – हैंडपंप उखाड़ फिर से गदर मचाने आ रहे सनी देओल, नया ट्रेलर उड़ा देगा होश

https://twitter.com/hashtag/SukhbirSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये हैं बाकी विनर्स की लिस्ट

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को सीज़र (भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक)
साउंड डिजाइन – मंदार कुलकर्णी (भूल भुलैया 2)
बेस्ट एडिटिंग- संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) – DNEG, रिडिफाइन (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – सैम सीएस (विक्रम वेधा)
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- गुंजन ए साह, बोलॉय कुमार डोलोई, राहुल करपे (मोनिका ओ माय डार्लिंग)
गौरतलब है कि, इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2023 की मेजबानी विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे। आईफा में सलमान खान, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही और कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स की लाइव परफॉर्मेंसेस होगी। अवार्ड शो आज यानी 27 मई की रात में टेलीकास्ट होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IIFA 2023 में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला, अजय-कार्तिक की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो