इस टीवी चैनल पर और ऑनलाइन देख पाएंगे अवॉर्ड शो
हाल में इस शो के सहयोगी राज नायक ने कहा कि ‘हमें आईफा के साथ लगातार चौथी बार रही साझेदारी से बहुत प्रसन्नता है। साथ ही इस IIFA का जादू हम लाए हैं जो साल दर साल वैश्विक दर्शकों के लिए है। हमने तय किया है कि इस संस्करण के डीजिटल प्लेटफॉर्म, वीओओटी की साझेदारी के साथ-साथ हम नए विस्टा खोलेंगे और सभी सीमाओं को चुनोती देंगे।
जैसा कि भारतीय सिनेमा नए मानक की स्थापना करने के लिए तैयार है। आईफा और अब पाॅवर का जश्न मनाएंगे और अपने दर्शको के लिए अच्छे कटेंट उपलब्ध कराएंगे जो उनकी जिंदगी को उज्जवल बनाने में मदद करेंगे साथ ही दर्शक जुलाई माह में घर बैठे IIFA के अनुभव को जान सकेंगे।’
वीकेंड तक रहेगा आईफा का जलवा
बता दें कि IIFA अवॉर्ड शो 2018 का जलवा 22 जून से 24 जून तक रहेगा। लेकिन फैंस के पास जुलाई माह में भी इसे देखने का एक अवसर रहेगा। वूट एप पर भी अवॉर्ड शो को देखा जा सकता हैं।
iifa awards 2018 18 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए…