दरअसल, इब्राहिम अपने दोस्तों के साथ ट्रिप मिस करने के कारण इतने दुखी हैं। Marbella Summer 2020 के इवेंट्स कोरोना वायरस के चलते कैंसिल कर दिए गए थे। जिसपर सभी दोस्त अपने-अपने घरों से फूल अर्पित करते दिखाई दिए। दुख जताते हुए इब्राहिम अली खान रोते हुए भी नजर आए। इब्राहिम का ये टिकटॉक वीडियो (Ibrahim Tiktok Video) फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जाहिर है कोरोना के चलते इब्राहिम की फेस्टिवल में जाने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई इसीलिए वो इतने दुखी हैं।
वीडियो में इब्राहिम ने दिखाया है कि वो सभी इस इवेंट में जाने के लिए बेहद उत्सुक थे लेकिन फिर कोविड 19 की खबर सामने आ गई और उनका इवेंट कैंसिल होने के साथ ही उनकी हॉलीडे प्लानिंग भी अधूरी रह गई।
बता दें कि इब्राहिम टिक टॉक पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। आए दिन वो अपने वीडियोज़ बनाते रहते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बहन सारा और मां अमृता के साथ वीडियो भी शेयर किया था। जिसे सारा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया था।
इब्राहिम हूबहू अपने पापा सैफ अली खान की तरह दिखते हैं, ऐसे में उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाते हुए एक वीडियो साझा की थी जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।