scriptकोरोना के चलते सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को आया रोना, दोस्तों के साथ वीडियो शेयर कर जताया दुख | Ibrahim ali khan tiktok video weeping as Marbella Summer 2020 cancel | Patrika News
बॉलीवुड

कोरोना के चलते सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को आया रोना, दोस्तों के साथ वीडियो शेयर कर जताया दुख

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने दोस्तों के साथ शेयर किया वीडियो (Video)
Marbella Summer 2020 में ना जा पाने का जताया दुख
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते Marbella Summer 2020 इवेंट हुआ कैंसिल

May 22, 2020 / 01:44 pm

Neha Gupta

Ibrahim Ali Khan and Sara Ali Khan

Ibrahim Ali Khan and Sara Ali Khan

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपने वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते एक बड़ा दुख जताया है। इब्राहिम ने अपने नए वीडियो में कोविड 19 के चलते अपनी परेशानी व्यक्त की है। वीडियो में उनके दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं और फूल चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दरअसल, इब्राहिम अपने दोस्तों के साथ ट्रिप मिस करने के कारण इतने दुखी हैं। Marbella Summer 2020 के इवेंट्स कोरोना वायरस के चलते कैंसिल कर दिए गए थे। जिसपर सभी दोस्त अपने-अपने घरों से फूल अर्पित करते दिखाई दिए। दुख जताते हुए इब्राहिम अली खान रोते हुए भी नजर आए। इब्राहिम का ये टिकटॉक वीडियो (Ibrahim Tiktok Video) फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जाहिर है कोरोना के चलते इब्राहिम की फेस्टिवल में जाने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई इसीलिए वो इतने दुखी हैं।

 

वीडियो में इब्राहिम ने दिखाया है कि वो सभी इस इवेंट में जाने के लिए बेहद उत्सुक थे लेकिन फिर कोविड 19 की खबर सामने आ गई और उनका इवेंट कैंसिल होने के साथ ही उनकी हॉलीडे प्लानिंग भी अधूरी रह गई।

बता दें कि इब्राहिम टिक टॉक पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। आए दिन वो अपने वीडियोज़ बनाते रहते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बहन सारा और मां अमृता के साथ वीडियो भी शेयर किया था। जिसे सारा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया था।

इब्राहिम हूबहू अपने पापा सैफ अली खान की तरह दिखते हैं, ऐसे में उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाते हुए एक वीडियो साझा की थी जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कोरोना के चलते सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को आया रोना, दोस्तों के साथ वीडियो शेयर कर जताया दुख

ट्रेंडिंग वीडियो