script‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा? | I have Muslim blood in my veins' Why did Sanjay say this to his father | Patrika News
बॉलीवुड

‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा?

‘संजू बाबा’ के नाम से मशहूर संजय दत्त का नाम विवादों से भी जुड़ा है. साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आया था और वे ख़ूब सुर्ख़ियों में रहे थे।

Jan 26, 2022 / 11:32 pm

Sneha Patsariya

sanjay-dutt-sunil-dutt.jpg
हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार संजय दत्त का नाम के उन अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार है जोकि अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं और यही वजह है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनाई जा चुकी है और इस फिल्म का नाम है संजू। वही इसके अलावा संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक किताब भी लिखी गई है जिसके लेखक यासिर उस्मान हैं
और इस किताब का नाम है” संजय दत्त : द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुडस बैड बॉय और इस किताब में संजय दत्त के जीवन से जुड़ी कई बातें लिखी हुई हैं और इसी किताब में लेखक यासिर उस्मान ने संजय दत्त के जेल जाने के दौरान उनके कष्ट भरे सफर के बारे में भी कुछ बातें लिखी हैं ।
लेखक यासिर उस्मान के द्वारा लिखी गई किताब के इस हिस्से में कहा गया है कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को यकीन नहीं हो रहा था कि उनका बेटा किसी तरह के आतंकी गतिविधि में संलिप्त है। जब सुनील दत्त उनसे मिलने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर गए तो संजय दत्त पिता के गले लगकर रोने लगे। सुनील दत्त अपने बेटे के मुँह से सुनना चाहते थे कि मीडिया में जो कुछ दिखाया जा रहा है वह गलत है, उनका बेटा आतंकी नहीं हो सकता है।
बताया जाता है कि, संजय दत्त ने पिता के सामने यह बात स्वीकार की थी कि उनके पास एक असॉल्ट राइफल और कुछ गोला-बारूद है, जो उन्हें अनीस इब्राहिम द्वारा दिया गया था. सुनील दत्त बेटे से ऐसा करने के पीछे का कारण पूछते है। जवाब में संजू कहते है कि, ‘क्योंकि मेरी रगों में मुसलमान का खून है। मैं वो सब बर्दाश्त नहीं कर सकता जो शहर में हुआ था। (यह बम धमाका मुंबई में बाबरी मस्जिद विवाद में मुसलमानों की जान का बदला लेने के लिए किया गया था, संजय ने उसी के बारे में बात की थी)।’ बेटे के मुंह से ये शब्द सुनकर सुनील दत्त को बड़ा झटका लगा और फिर वे बिना कुछ कहे वहां से वापस आ गए।
यह भी पढ़ें

आखिर क्यों कियारा आडवाणी ने वाइब्रेटर इस्तेमाल करने की गूगल से ली ट्रेनिंग

बता दे जब संजय दत्त को अदालत ने 6 साल की सजा सुनाई थी तब लंबे समय तक संजय दत्त सुर्खियों में बने हुए थे लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी संजय दत्त के परिवार वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें हर तरीके से सपोर्ट करते रहे|गौरतलब है कि यासिर उस्मान के द्वारा लिखी गई किताब पर काफी बवाल भी हो चूका है और वही संजय दत्त ने इस किताब पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा था और संजय दत्त का इस किताब को लेकर यह कहना था कि यासिर उस्मान के द्वारा उनके जीवन पर आधारित इस किताब में कई ऐसी बातें लिखी हैं जो कि मनगढ़ंत है और अभिनेता ने कहा था कि यह किताब जरूर मेरे जीवन पर आधारित है लेकिन इस किताब में मेरे जीवन से जुड़े कई ऐसी बातें लिखी हैं जिसे काफी बढ़ा चढ़ाकर बताया गया है|

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो