आपको बता दें कि सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने किया है। जिन्होंने आज से 25 साल पहले कुली नंबर वन बनाई थी, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। उस कुली नंबर वन ने 30 जून को 25 साल पूरे कर लिए हैं। जिस प्रकार 1995 में आई फिल्म हिट रही थी, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी हिट रहेगी।
अभिनेत्री सारा अली खान ने इस लॉन्चिंग के बारे में बताते हुए लिखा मुझे कुछ अनाउंस करना है इसलिए कुछ मस्ती और डांस के लिए तैयार हो जाए, मैं भी बहुत रोमांचित हूं हुस्न है सुहाना लांच हो गया है।