मेरे लिए एक्शन फिल्मों के मायने अलग हैं
एक्टर बताते हैं कि मैं स्क्रिप्ट में इंटेलिजेंस ढूंढता हूं। एक आम अप्रोच होना जरूरी है। कोई भी कहानी सिर्फ बहादुरी पर नहीं बनाई जा सकती। आजकल की एक्शन फिल्में सिर्फ हीरो ने विलेन को हराया तक रह गई है। लेकिन यह काफी नहीं। मुझे दो हीरो वाली फिल्मों से भी दिक्कत नहीं है। लेकिन कहानी का अच्छा होना जरूरी है। कारों का ब्लास्ट होना या फिल्म में मारपीट होना, मेरे लिए ये एक्शन नहीं है। इसके पीछे की कहानी दिलचस्प होनी चाहिए।
प्रोड्यूसर बनने जा रहे ऋतिक
अपने प्रोड्यूसर बनने के सवाल पर ऋतिक बताते हैं कि हां मेरा प्रोडक्शन हाउस इस वक्त एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में है। मेरी टीम इन दिनों कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रही है। मुझे नहीं पता इन फिल्मों में मैं काम करूंगा या नहीं, या शायद एक छोटा सा रोल करूं। लेकिन हम चाहते हैं जो भी फिल्म बनाई जाए उसके कंटेटंट में जान हो। वह लोगों को प्रभावित करे।
श्री कृष्णा बन सकते हैं ऋतिक
अगर ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो निर्देशक नितेश तिवारी ( Nitesh Tiwari ) की तीन कड़ियों में आने वाली ‘महाभारत’ ( Mahabharat ) में ऋतिक रोशन भी नजर आ सकते हैं। स्टार को फिल्म में कृष्णा का रोल ऑफर किया गया है। वहीं इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) , द्रोपदी के रोल में नजर आएंगी। प्रोड्यूसर मधु मेनटेना, ऋतिक के नजदीकी दोस्त हैं इसलिए वह उन्हें इस किरदार में देखना चाहते हैं।