Hrithik Roshan And Saba Azad: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद रिलेशनशिप में हैं। दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस कपल को देख फैंस को डेटिंग गोल्स भी मिलते हैं।
मगर इसी बीच दोनों की एक तस्वीर वायरल है। इससे हिंट मिल रहा है कि जल्द ही ऋतिक रोशन और सबा शादी करने वाले हैं। दरअसल, ऋतिक रोशन की कजिन और सबा की होने वाली ननद पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के कहने पर एक तस्वीर शेयर की है। ‘इश्क-विश्क रीबाउंड’ (Ishq Vishk Rebound) एक्ट्रेस ने एक AMA सेशन के दौरान ये तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की।
इस फोटो पूरा रोशन परिवार साथ दिखाई दे रहा है। इसी के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-’परिवार के साथ फोटो।’ इस वायरल फोटो में ऋतिक के पैरेंट्स, उनके बच्चे और बाकी के लोग दिख रहे हैं।
सबा को अपने परिवार में देख सभी खुश भी हैं। इसी से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि ऋतिक और सबा की शादी होने वाली है क्योंकि उनके परिवार ने भी सबा को अपना लिया है। वो अपने ससुर साथ पोज देती दिखीं, ससुर राकेश रोशन भी काफी हैप्पी दिख रहे हैं। वैसे ऋतिक और सबा ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
ऋतिक रोशन की नई फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फाइटर में दिखाई दिए थे। फिल्म में दीपिका उनके अपोजिट दिखाई दी थीं। फिलहाल वो ‘वॉर-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वो साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन करते दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास ‘कृष-4’ भी पाइपलाइन में है।