scriptHrithik Roshan के परिवार ने सबा आजाद को अपनाया, जल्द हो सकती है शादी, ननद की पोस्ट से मिला हिंट! | Hrithik Roshan Saba Azad Posing With Roshan Family Picture Hint Their Wedding | Patrika News
बॉलीवुड

Hrithik Roshan के परिवार ने सबा आजाद को अपनाया, जल्द हो सकती है शादी, ननद की पोस्ट से मिला हिंट!

Hrithik Roshan And Saba Azad: ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड की लेटेस्ट फोटो सामने आई है। इससे हिंट मिला है कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है।

मुंबईJul 04, 2024 / 12:35 pm

Jaiprakash Gupta

Hrithik Roshan Saba Azad Posing With Roshan Family Picture Hint Their Wedding
Hrithik Roshan And Saba Azad: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद रिलेशनशिप में हैं। दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस कपल को देख फैंस को डेटिंग गोल्स भी मिलते हैं। 
मगर इसी बीच दोनों की एक तस्वीर वायरल है। इससे हिंट मिल रहा है कि जल्द ही ऋतिक रोशन और सबा शादी करने वाले हैं।

Hrithik Roshan Saba Azad Roshan Family
दरअसल, ऋतिक रोशन की कजिन और सबा की होने वाली ननद पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के कहने पर एक तस्वीर शेयर की है। ‘इश्क-विश्क रीबाउंड’ (Ishq Vishk Rebound) एक्ट्रेस ने एक AMA सेशन के दौरान ये तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan को डेट करने पर सबा आजाद का ऐसा हुआ हाल, इंडस्ट्री ने कर दिया बायकाट?

वायरल हो रही है ये सबा आजाद और ऋतिक की ये फोटो

Hrithik Roshan Saba Azad Posing With Roshan Family
इस फोटो पूरा रोशन परिवार साथ दिखाई दे रहा है। इसी के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-’परिवार के साथ फोटो।’ इस वायरल फोटो में ऋतिक के पैरेंट्स, उनके बच्चे और बाकी के लोग दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Krrish 4 की रिलीज डेट हो गई कन्फर्म, ऋतिक रोशन की इस फिल्म का सीक्वल भी आएगा उसी साल

रोशन परिवार में हुई सबा आजाद की एंट्री

सबा को अपने परिवार में देख सभी खुश भी हैं। इसी से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि ऋतिक और सबा की शादी होने वाली है क्योंकि उनके परिवार ने भी सबा को अपना लिया है। वो अपने ससुर साथ पोज देती दिखीं, ससुर राकेश रोशन भी काफी हैप्पी दिख रहे हैं। वैसे ऋतिक और सबा ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Hrithik Roshan Saba Azad

ऋतिक रोशन की नई फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फाइटर में दिखाई दिए थे। फिल्म में दीपिका उनके अपोजिट दिखाई दी थीं। फिलहाल वो ‘वॉर-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वो साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन करते दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास ‘कृष-4’ भी पाइपलाइन में है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Hrithik Roshan के परिवार ने सबा आजाद को अपनाया, जल्द हो सकती है शादी, ननद की पोस्ट से मिला हिंट!

ट्रेंडिंग वीडियो