एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी पीठ के निचले हिस्से की मसल में खिंचाव आया है और डॉक्टर्स ने उन्हें बैसाखी के सहारे चलने की सलाह दी है। एक्टर ने अपने कैप्शन की शुरुआत “गुड आफ्टरनून” से की और आगे लिखा, “आप में से कितने लोगों को बैसाखी या व्हीलचेयर का सहारा लेने की जरूरत पड़ी है? आपको बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहते हुए कैसा लगा?
आदित्य नारायण के मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्यूं फेंका मोबाइल फोन
एक्टर ने शेयर किया पोस्टएक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘गुड आफ्टरनून’। आपमें से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहने की जरूरत पड़ी और इससे आपको कैसा महसूस हुआ? मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था क्योंकि यह उनकी खुद की “मजबूत” स्ट्रांग इमेज के साथ मेल नहीं खाता था। मुझे याद है मैंने कहा था, ‘लेकिन डेडा, यह सिर्फ एक चोट है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है!’ यह चोट को ठीक करने में मदद करेगा और उसे और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगा!’ यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ कि अंदर के डर और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होने की जरूरत थी। मैं इसका मतलब नहीं समझ सका। मुझे असहाय महसूस कराया। मैंने बताया कि एज फैक्टर इसकी वजह नहीं है क्योंकि उन्हें चोट के कारण व्हीलचेयर की आवश्यकता है, न कि बुढ़ापे की वजह से। पर उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया। इससे उनका दर्द बढ़ गया और इलाज में देरी हुई।’