गौरतलब है कि फिल्म में जादू का किरदार बौने कद के कलाकार इंद्रवर्द्धन पुरोहित ने निभाया था। वर्ष 2014 में इंद्रवद्र्धन का देहांत हो गया था। एलियन का कॉस्ट्यूम विदेशी आर्टिस्ट ने तैयार किया था। बता दें कि पिछले कुछ समय से ‘कृष 4’ को चर्चाएं तेज हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कृष 4’ में जादू की वापसी होगी। राकेश रोशन इस पर विचार कर रहे हैं। हालांकि ‘कोई मिल गया’ कि बाद इस सीरीज की दो फिल्में और बनीं लेकिन उनमें जादू को नहीं दिखाया गया। फिटनेस फ्रीक ऋतिक लॉकडाउन में खुद को फिट रखने के लिए फास्ट रख रहे हैं, ताकि वो अपने खाने पर कंट्रोल कर सकें। हाल ही उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था,’23 घंटे का फास्ट।’