scriptVIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा | hrithik roshan motivating video son hredaan an adventure sport | Patrika News
बॉलीवुड

VIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा

‘सुपर 30’ की शूटिंग खत्म की है और अब वह पूरा ध्यान अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान पर दे रहे है। हाल में ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसे देख आप भी मोटीवेट हो जाएंगे।

Jul 22, 2018 / 09:46 am

Riya Jain

hrithik roshan motivating video son hredaan an adventure sport

hrithik roshan motivating video son hredaan an adventure sport

बॅालीवुड स्टार ऋतिक रोशन आजकल अपने बच्चों संग खास वक्त बिता रहे हैं। हाल में उन्होंने अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग खत्म की है और अब वह पूरा ध्यान अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान पर दे रहे है। हाल में ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसे देख आप भी मोटीवेट हो जाएंगे।

आनंद संग कोजी होती नजर आईं सोनम, तस्वीरें देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!

दरअसल ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली जिसमें वह अपने दोनों बेटों को पहाड़ पर से जंप करवाई जो यकीनन काफी डरावनी थी। लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को मोटिवेट किया और एक पिता होने के नाते उनका ये डर खत्म किया।

इसके अलावा अगर ऋतिक के कॅरियर को लेकर बात करें तो बताया जा रहा है कि भंसाली ने उन्हें ‘पुलीमुरुगन’ के हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया था। फिल्म के हिंदी रीमेक में मोहनलाल के किरदार को ऋतिक रोशन के लिए सोचा जा रहा था। पर अचानक ये खबरें सामने आने लगी की ऋतिक ने इस रोल से इनकार कर दिया है। एक्टर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘झूठी पत्रकारिता, या एक ईमानदार गलती। कभी कौन जानता है। लेकिन फिर भी कूल रहो’।

hrithik roshan

गौरतलब है कि ‘पुलीमुरुगन’ एक एक्शन एडवेंचर है जिसमें मुख्य किरदार मोहनलाल जोकि एक शिकारी है, अपने गांव को तेंदुए से बचाने की कोशिश करता है। रिपोर्टस के मुताबिक ,’संजय लीला भंसाली चाहते थे कि ऋतिक रोशन भूमिका निभाएं और इसके लिए उनसे संपर्क भी किया था। हालांकि, एक्टर ने इसे खारिज कर दिया और इसके लिए कोई कारण नहीं दिया है। इसलिए, भंसाली एक और अभिनेता की तलाश में है जो ये भूमिका निभा सके।’

खेर इन सब से एक बात तो साफ है कि ऋतिक ने इस रोल के लिए मना नहीं किया है। फिलहाल ऋतिक अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। ये कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार की है, जिन्होंने आईआईटी में एंट्री न पा सके छात्रों को एग्जाम के लिए ट्रेन्ड किया था। इसके अलावा वो अपनी चर्चित फिल्म सीरीज कृष के चौथे वर्जन में नजर आएंगे। यशराज बैनर की भी एक फिल्म ऋतिक के खाते में है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा

ट्रेंडिंग वीडियो