हालांकि इसी बीच ऋतिक के Super 30 और War लुक को लेकर मीम्स भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। किसी मीम में ऋतिक के वॉर लुक की तुलना वर्ल्ड कप में सेमीफाइऩल से पहले परफॉर्म कर रही इंडिया टीम से की गई है तो Super 30 को लुक की तुलना सेमीफाइऩल में हारी इंडिया टीम से की गई है।
किसी एक मीम में ऋतिक के दोनों लुक की तुलना बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल में बाहर खड़े लड़के से की गई है तो किसी मीम में सेलरी, दोस्त और गर्लफ्रेंड को लेकर भी बातें लिखी गई है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया पर ऋतिक का ही जादू चल रहा है।