ऋतिक बड़े एक्शन सुपरस्टार
‘वॉर’ के निर्देशक सिद्घार्थ आनंद का कहना है, ‘जब बात एक्शन की हो तो बॉलीवुड में ऋतिक से बड़ा एक्शन सुपरस्टार कोई नहीं है। वह आसानी से अच्छे एक्शन कर लेते हैं। ‘वॉर’ में ऋतिक ने खुद की क्षमता से बढ़कर एक्शन सीन्स दिए हैं, जिसके लिए उन्होंने कई बार रिश्क भी उठाई है।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘जब पुर्तगाल के पोर्टो में हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो ऋतिक तुरंत 300 फीट की ऊंचाई से पुल में जंप लगाने को तैयार हो गए थे। वह हमेशा स्क्रीन पर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने की चाहत रखते हैं। उनके साथ काम करना खुशनुमा होता है।’ ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को ऋतिक रिलीज होगी।