scriptWAR-2 Villain: ‘वॉर 2’ के खूंखार विलेन का नाम हुआ REVEAL, ऋतिक रोशन की फिल्म में मचाएंगे बवाल | Hrithik roshan film war 2 villain south actor Dhruva Sarja junior ntr | Patrika News
बॉलीवुड

WAR-2 Villain: ‘वॉर 2’ के खूंखार विलेन का नाम हुआ REVEAL, ऋतिक रोशन की फिल्म में मचाएंगे बवाल

WAR-2 Villain: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के विलेन का नाम सामने आ गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ विलेन भी साउथ के सुपरस्टार के हैं। आइये बताते हैं कि कौन बनने वाला है फिल्म ‘वॉर 2’का विलेन

मुंबईMay 29, 2024 / 08:33 am

Kirti Soni

WAR-2 Villain

‘वॉर 2’ विलेन WAR-2 Villain

WAR-2 Villain: फिल्म ‘वॉर 2’में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएगें। फैंस इस फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले स्टार का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों के बीच लगातार बहस चल रही थी की ‘वॉर 2’में निगेटिव रोल में कौन आने वाला है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म में निगेटिव रोल करने वाले स्टार का नाम रिवील कर दिया है। बताया जा रहा है कि ‘वॉर 2’ में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर कोई और नहींं बल्की साअथ के ये सुपरस्टार हैं।

कौन होगा फिल्म ‘वार 2’ का विलेन?

साउथ के सुपरस्टार और कन्नड़ फिल्मों की जान कहे जाने वाले एक्टर ध्रुवा सरजा को ‘वॉर 2’ के लिए अप्रोच किया गया है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक फिल्म ‘वॉर 2’ में निगेटिव रोल में एक्टर ध्रुवा नजर आने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुवा ऋतिक रोशन के भाई का रोल निभाएंगे। अगर ये रिपोर्ट सही सबित हुई तो माना जा रहा है कि एक्टर ध्रुवा का बॉलीवुड में डेव्यू ऋतिक रोशन की फिल्म से होगा। ध्रुवा के कास्ट करने की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया है।
यह भी पढ़ें

‘कल्की 2898 एडी’ के रिलीज से पहले ये बड़ी अपडेट्स आई सामने, जानिए क्या होगा प्रभास-दीपिका की फिल्म में खास

‘वॉर 2’ में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी और शबी अलहूवालिया भी नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक ध्रुवा के फिल्म में निगेटिव रोल करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / WAR-2 Villain: ‘वॉर 2’ के खूंखार विलेन का नाम हुआ REVEAL, ऋतिक रोशन की फिल्म में मचाएंगे बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो