scriptएक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आईं ‘फाइटर’ की एक्स वाइफ | Hrithik Roshan Ex wife Sussanne Khan spotted with roomard boyfriend | Patrika News
बॉलीवुड

एक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आईं ‘फाइटर’ की एक्स वाइफ

काफी लंब समय से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी गर्लफ्रेंड और सिंगर सबा आज़ाद (Saba Azad) की रिलेशनशिप चर्चाओं का विषय बना हुआ था. वहीं अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने रूमर्ज ब्बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslaan Goni) का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं.

Apr 06, 2022 / 04:20 pm

Vandana Saini

एक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आईं 'फाइटर' की एक्स वाइफ

एक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आईं ‘फाइटर’ की एक्स वाइफ

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो अक्सर ही अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और म्यूजिशियन सबा आज़ाद (Saba Azad) के साथ कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं. हाल में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर आते हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सुजैन खान अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslaan Goni) के साथ नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों एक दूसरे से बात कर रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही है. दोनों साथ में काफी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. सुजैन खान का ये वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी से ऋतिक रोशन और सुजैन खान ट्रोल भी हो रहे हैं. लोग उनकी वीडियो पर अजीब-अजीब कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें

‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो’, वीडियो बनाने के दौरान Shahid Kapoor ने मीरा कपूर से कही ये बड़ी बात

कोई कह रहा है कि ‘एक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?’. कोई कह रहा है कि ‘दोनों एक दूसरे को अपना दम दिखा रहे हैं’. एक यूजर ने लिखा- ‘पहले ऋतिक-सबा. अब सुजैन-अर्सलान. दोनों में कॉम्पिटिशन चल रहा है क्या?’. वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों से सुजैन खान और अर्सलान गोनी को लेकर भी कई तरह की खबरे सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अभी दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेमेंट जारी नहीं किया गया है.
बता दें सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन सबा आज़ाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. सबा आज़ाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर हैं. सबा आज़ाद 31 साल की हैं. सबा महान थिएटर आर्टिस्ट सफ़दर हाशमी की भतीजी हैं. सबा आज़ाद का पूरा नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. सबा आज़ाद कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सबा ने थिएटर में भी काम किया है.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्स हसबैंड Hrithik Roshan से कॉम्पिटिशन कर रहीं Sussanne Khan?, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आईं ‘फाइटर’ की एक्स वाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो