वहीं रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ उस वक्त नज़दीकियां बढ़ी थीं जब उनकी शादी हो चुकी थी। साल 2000 में रितिक ने सुज़ैन खान से शादी की थी और साल 2001 में फिल्म यादें की शूटिंग के दौरान वो करीना के नज़दीक आ गए। फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ की शूटिंग के दौरान जब रितिक और करीना के बीच प्यार बढ़ने लगा तब एक्टर के परिवार ने उनको करीना से दूरी बनाने को कहा था। फिल्म काइट्स के दौरान रितिक का बार्बरा मोरी के साथ रिश्ता होने की भी खबर आई थी। सुत्रों के मुताबिक, सुज़ैन (Sussanne Khan) उस वक्त इतनी परेशान हो गई थीं कि वो रितिक का घर छोड़कर चली गई थीं।
कंगना रनौत की बहन पर जिस शख्स ने फेका था एसिड उसकी पुरानी कहानी सुनाई
फिल्म बैंग-बैंग में रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ भी नाम जुड़ा था। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के दौरान दोनों करीब आ गए थेे। हालांकि रितिक और कटरीना ने इस पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। फिलहाल रितिक सुज़ैन के साथ कई मौकों पर साथ नज़र आते हैं। साल 2014 में दोनों अलग हो गए थे लेकिन फिर से अब वो साथ हैं। सुज़ैन और रितिक अपने बच्चों ऋहान और ऋदान के साथ खूब टाइम स्पेंड करते हैं।