‘वॉर’ के सीक्वल पर काम जारी
माना जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काम चल रहा है। बात बनती है तो फिर वॉर भी आएगी। एक इंटरव्यू में हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि वो वॉर के सीक्वल में काम करने के लिए इतने एक्साइटेड है कि अगर उसमें उन्हें वाणी कपूर का बैकग्राउंड डांसर भी बनना पड़ा तो वो काम करेंगे। हालांकि निर्माताओं ने ‘वॉर’ के सीक्वल के बारे में किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है।
‘हीरोपंती 2’ की तैयारी शुरू
टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करने जा रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला द्वारा यह फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आई थी।