इस दौरान सारा अली खान ने ब्ल्यू कलर का रोम्पेर कैरी किया था। कोल्ड शोल्डर स्लीवज वाले इस रोम्पेर पर में वह क्यूट नजर आ रहीं थीं।
सारा ने अपनी ड्रेस के अलावा और कुछ फैशन की चीज नहीं ले रखी थी। हालांकि उनके मैचिंग सैंडल्स जरूर समर फैशन की तरफ इशारा कर रहे थे।
सारा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी’ में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश के आगरा और नोएडा में हुई है। यहां की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर स्टारकास्ट ने शेयर की थी। आनंद एल राय की यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज की जा सकती है। उनकी पिछली फिल्म ‘कुली नं. 1’ थी। इसमें उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे।
( All Photos: Patrika Network )