scriptये साल रहेगा Remake फिल्मों के नाम, जानें कौन सी फिल्म है किस फिल्म की रीमेक | hindi remake films in 2018 for bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

ये साल रहेगा Remake फिल्मों के नाम, जानें कौन सी फिल्म है किस फिल्म की रीमेक

फिल्म ‘वो कौन थी’ को भी रीक्रिएट किया जाएगा। साल 1964 में आई यह एक क्लासिक फिल्म है।

Mar 29, 2018 / 01:36 pm

Preeti Khushwaha

remak

remak

अगर हम रीमेक फिल्मों की बात करें तो बीते कुछ सालों से रीमेक का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ा है। अगर कोई फिल्म हिट हो जाती है तो उसके बाद उसी फिल्म के रीमेक कई भाषाओं में बनने लगते हैं। इससे निर्माता-निर्देशकों को तो फायदा होता ही है। साथ ही उन दर्शकों के लिए भी अच्छा होता है जिनको दूसरी भाषाएं नहीं आती और अपनी भाषा में वे बेहतरीन कंटेट वाली फिल्म का मजा ले सकते हैं।
वहीं अगर हम साल 2018 की बात करें ये साल भी रीमेक फिल्मों के नाम होने वाला है। आइए जानते हैं कि इस साल कौन सी रीमेक फिल्में आने वाली हैं।

remake

‘वो कौन थी’
फिल्म ‘वो कौन थी’ को भी रीक्रिएट किया जाएगा। साल 1964 में आई यह एक क्लासिक फिल्म है। यह फिल्म क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के लिए क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा ने मूल फिल्म के प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी ने अधिकार हासिल कर लिए हैं। अब इस फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है। पुरानी फिल्म में लीड रोल में मनोज कुमार और साधना नजर आए थे। जबकि हेलन, केएन सिंह और प्रेम चोपड़ा भी अहम किरदारों में थे। इस फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आ रहा है।

remake

‘बागी 2’
डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म ‘बागी 2’ की बात की जाए तो यह एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है। बता दें कि ‘बागी 2’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘क्षनम’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘क्षनम’ तेलुगू में ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अदिवी शेष और अदा शर्मा नजर आए थे। वहीं ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

remake

‘धड़क’
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है ‘धड़क’। फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। वहीं इसी फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। मराठी फिल्म ‘सैराट’ एक खूबसूरत लव स्टोरी है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। ‘सैराट’ की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि पहली बार किसी मराठी भाषा की फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था। धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बन रही ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

remake

‘सिम्बा’
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ भी तेलुगू फिल्म ‘टेंपर’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह हैं तो लीड एक्ट्रेस के तौर पर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को साइन किया गया है। वहीं विलेन के रोल में सोनू सूद नजर आने वाले हैं। बता दें कि पहले विलेन का रोल आर.माधवन निभाने वाले थे। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनकी जगह अब सोनू सूद इस रोल को निभाएंगे। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है।

remake

‘फन्ने खां’
‘फन्ने खां’ फिल्म ऑस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म ‘एवरीबडीस फेमस’ का आधिकारिक हिंदी रुपांतरण है। इस फिल्म में अनिल कपूर , राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज हो सकती है।

remake

‘अर्जुन रेड्डी’
खबरों की मानें तो तमिल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का भी हिंदी रीमेक बनाने की तैयारियां चल रही है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में लीड रोल के लिए शाहिद कपूर से बात की जा रही है। फिलहाल अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये साल रहेगा Remake फिल्मों के नाम, जानें कौन सी फिल्म है किस फिल्म की रीमेक

ट्रेंडिंग वीडियो