सिंगर यासर देसाई (Yasser Desai ) ने ‘अब ना फिर से’ (Ab Na Phir Se) गाने को अपनी आवाज़ दी। म्यूजिक अमजद-नदीम (Amjad Nadeem Aamir) ने दी है और लिरिक्स अमजद-नदीम-आमिर (Amjad Nadeem Aamir) ने लिखा है। इस गाने में हिना खान ने एक रेस्टोरेंट में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंचत है। इस गाने में हिना बेहद खूबसूरत लग रही है।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘पंगा’ का न्यू सॉन्ग ‘बिबि’ हुआ रिलीज़, गाना यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड
फिल्म ‘हैक्ड’ (Hacked) की बात करें तो इस फिल्म में रोहन शाह (Roshan Shah) फिल्म में एक ऐसे सिरफिरे आशिक का रोल अदा किया है, जोकि एक हैकर है। रोहन शाह (Roshan Shah) का किरदार हिना खान के किरदार के एक तरफा प्यार में पागल है। वहीं फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है ट्रेलर में हिना की एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी तारीफ भी की। फिल्म के बाद इसके अलावा टीवी स्टार हिना खान और कुशल टंडन (Kushal Tandon) एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।