ये भी पढ़ें: दुल्हन बनीं हिना खान, लुक देख फैंस हुए दीवाने
अर्जित सिंह की आवाज वाले इस गीत ‘रांझणा’ (Raanjhanaa) का निर्माण आकांक्षा राहुल शर्मा द्वारा किया गया है और यह कमल चंद्र द्वारा निर्देशित है।हिना खान और प्रियांक शर्मा के गाने रांझणा का संगीत असद खान ने दिया है। रांझणा गाने के लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं। छोटे पर्दे से फिलहाल दूर रहने वाली हिना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। अभिनेत्री ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में टेलीविजन बहु अक्षरा के रूप में अपना करियर शुरू किया था और अब वह मनोरंजन उद्योग के लोकप्रिय चेहरों में से एक बन गई हैं।