मूवी के बारे में याद ताजा करते हुए कमल ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘शाहरुख की तरह ही मैं भी कारोबारी सोच रखता हूं। हालांकि सच्चाई ये है कि शाहरुख को पता था कि ‘हे राम’ का बजट कितना था। वह केवल इस मूवी का हिस्सा बनना चाहते थे। जब उन्हें पता चला कि मूवी का बजट जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है तो उन्होंने अपनी फीस लेने से मना कर दिया। मैंने कई बार उनसे फीस लेने का आग्रह किया, लेकिन शाहरुख हमेशा टाल देते थे। उन्होंने फीस के बदले केवल एक हाथघड़ी ली थी।’
मंगलवार को किए एक ट्विट में कमल ने लिखा,’ हे राम’ को 20 साल पूरे हो गए हैं। मूवी में जिन शंकाओं और चेतावनियों के बारे में बात की गई थी, वे आज सच हो रही हैं। देश में सौहार्द के लिए हमें इन चुनौतियों से पार पानी होगी। हम होंगे कामयाब।’
‘कामयाब’ का ट्रेलर रिलीज
शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी नई फिल्म ‘कामयाब’ का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर जारी कर दिया है। मूवी में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य रोल में नजर आएंगे। यह मूवी 6 मार्च को रिलीज होगी। ‘कामयाब’ के अलावा रेड चिलीज अभिषेक बच्चन स्टारर ‘बॉब बिस्वास’ पर काम कर रहा है। पिछले साल इस बैनर के तले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ आई थी।