scriptअभी 80 साल और ‘ठाकुर भानुप्रताप’ को खानी पड़ेगी जहर वाली खीर, वजह है मजेदार | Here's Why The Movie Sooryavansham Is Shown On Set Max | Patrika News
बॉलीवुड

अभी 80 साल और ‘ठाकुर भानुप्रताप’ को खानी पड़ेगी जहर वाली खीर, वजह है मजेदार

आख़िर ‘सूर्यवंशम’ मूवी मैक्स चैनल पर बार बार क्यों दिखाई जाती है ?

Dec 13, 2019 / 05:12 pm

Vivhav Shukla

heres_why_the_movie_sooryavansham_is_shown_on_set_max.jpg
नई दिल्ली: साल 1999 में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की एक फिल्म रिलीज हुई थी। नाम था ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham)। फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो लोगों ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। मतलब फिल्म बुरी वाली फ्लॉप हुई। लेकिन इस फिल्म ने अमिताभ (amitabh bachchan) को मेगा स्टार बना दिया। फिल्म रिलीज को कुछ सालों बाद जबरदस्त हिट हुई। वो भी टीवी पर । फिल्म के बदौलत बिग बी को वो भी पहचानने लगे जिन्होंने शायद ही कभी सिनेमाघर में कोई फिल्म देखी हो।’सूर्यवंशम’ टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म है।
बड़ी दुर्घटना में जान से हाथ धो बैठी थी 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस, जानें टीवी पर बार-बार क्यों दिखाई जाती है फिल्म
सेटमैक्स चैनल (set max) पर हर दूसरे दिन ये फिल्म देखने को मिल जाती है।लेकिन इसके पिछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, इस फ़िल्म का बार-बार सेट मैक्स पर आने का कारण ये है कि सेट मैक्स ने सूर्यवंशम के रिलीज़ होने के बाद इसके राइट्स खरीद लिए थे वो भी 100 साल के लिए। इसलिए ये फ़िल्म बार-बार सेट मैक्स पर दिखाई जाती है।इतना ही नहीं ‘सूर्यवंशम’ ग्रामीण भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।
बड़ी दुर्घटना में जान से हाथ धो बैठी थी 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस, जानें टीवी पर बार-बार क्यों दिखाई जाती है फिल्म
बता दें इस फिल्म से एक्ट्रेस सौंदर्या ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन यानी हीरा ठाकुर की पत्नी का रोल निभाया था। सौंदर्या का निधन महज 31 साल की उम्र हो गया। साल 2014 में सौंदर्या बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं, तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभी 80 साल और ‘ठाकुर भानुप्रताप’ को खानी पड़ेगी जहर वाली खीर, वजह है मजेदार

ट्रेंडिंग वीडियो