scriptFlashback: राज कपूर की आखिरी हीरोइन थी “हिना” | Heena was the last actress of Raj Kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

Flashback: राज कपूर की आखिरी हीरोइन थी “हिना”

राज कपूर जेबा की फिल्म “हिना” को डायरेक्ट कर रहे थे जिसके दौरान उनकी अचानक मृत्यु हो गई…

Aug 04, 2015 / 01:52 pm

सुधा वर्मा

heena

heena

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक जेबा बख्तियार का नाम सामने आते ही दिमाग में उनके फिल्म का गाना “मैं हूं खुशरंग हिना…” आता है।

आप सोंच रहे होंगे की हिना यानी जेबा राज कपूर की आखिरी हिरोइन कैसी हुई, तो आपको बताते हैं कि राज कपूर जेबा की फिल्म “हिना” को डायरेक्ट कर रहे थे जिसके दौरान उनकी अचानक मृत्यु हो गई। जिसके बाद रणधीर कपूर ने फिल्म के निर्देशन का कमाल संभाला।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा मशहूर सिंगर अदनान सामी की पत्नी हैं हालांकि 1993 मे निकाह के बाद दोनों 1997 में अलग हो गए। जेबा एक बार तब सुर्खियों में आई जब उन्होनें बेटे अजान की कस्टडी के लिए अदनान को कोर्ट में खसिटा था।

जेबा ने हिना से बॉलीवुड में कदम रखा और साल 1991 में रिलीज यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद भी आई जिसके बाद जेबा हिना के नाम से लोकप्रिय हुई।

एक्ट्रेस जेबा ने अपने फिल्मी करियर में “देशवासी”, “मोहब्बत की आरजू”, “स्टनमैंन”, “जय विक्रांता” जैसी फिल्में की हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Flashback: राज कपूर की आखिरी हीरोइन थी “हिना”

ट्रेंडिंग वीडियो