scriptशादी के लिए हेमा ने फोन पर, तो सरेआम धर्मेंद्र ने मांगा था प्यार का जवाब, दिलचस्प हैं दोनों की लव स्टोरी के किस्से | Hema Malini Dhamendra Interesting Love Affair Unknown Facts | Patrika News
बॉलीवुड

शादी के लिए हेमा ने फोन पर, तो सरेआम धर्मेंद्र ने मांगा था प्यार का जवाब, दिलचस्प हैं दोनों की लव स्टोरी के किस्से

अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी के कई किस्से आज भी काफी मशहूर हैं। दोनों ही अपने एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग उनके रिश्त को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Aug 08, 2021 / 01:31 pm

Shweta Dhobhal

Hema Malini Dhamendra Interesting Love Affair Unknown Facts

Hema Malini Dhamendra Interesting Love Affair Unknown Facts

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं जिनकी मोहब्बत के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं। पुराने जमाने की लव स्टोरी की बात करें तो उसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रेम कहानी के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं। अक्सर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर बात करते हुए दिखाई देगें। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग उनकी शादी में आई दिक्कतों के बारें में खुलकर बात की। आइए आपको बतातें हैं ये दिलचस्प किस्सा।

h.png

धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर खुलकर हेमा मालिनी ने की बात

दरअसल, साल 1999 में हेमा मालिनी एक्ट्रेस सिमि ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने धर्मेंद्र और खुद की शादी में आई परेशानियों को लेकर खुलकर बात की। शो में हेमा ने बताया कि ‘जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा था तो वो उन्हें देखती ही रह गई। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र जैसा शख्स और खूबसूरत इंसान उन्होंने नहीं देखा और यही बात धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी के लिए महसूस करते थे। हेमा ने माना कि उनके मन में ये बात थी कि अगर वो शादी करेंगी तो धर्मेंद्र जैसी ही व्यक्ति से करेंगी। धर्मेंद्र से ही उनकी शादी हो जाएगी उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।’

d_3.jpg

धर्मेंद्र के खिलाफ था हेमा मालिनी का परिवार

धर्मेंद्र संग शादी करने पर जब सिमी ग्रेवाल ने हेमा से उनके परिवार का रिएक्शन पूछा तो उन्होंने बताया कि ‘उनका परिवार शादी के खिलाफ था। हेमा मालिनी बताती हैं कि ये स्वभाविक है, ऐसी शादी के लिए उनके तो क्या किसी के भी माता-पिता राजी नहीं होंगे। हेमा बताती हैं कि उनके लिए किसी भी तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल हो गया था।

 

धर्मेंद्र संग काम करते हुए उनके काफी करीब आ गई थीं। लंबे समय तक वो दोनों साथ में रहे। हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि वो उनसे शादी करेंगे और इसी तरह वो हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।’

 

यह भी पढ़ें

धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस और एक्टिंग करना, गुस्से में नहीं देखी थी बेटी ईशा की फिल्म

d_2.png

सरेआम से धर्मेंद्र ने पूछी थी हेमा से ये बात

वैसे आपको बता दें धर्मेंद्र काफी डेयरिंग किस्म के आदमी हैं। एक बार शूटिंग सेट पर पहुंचकर धर्मेंद्र ने हेमा से सबके सामने ये पूछ लिया था कि वो उनसे प्यार करती हैं? इस बात का जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में भी किया गया है। किताब के अनुसार हेमा धर्मेंद्र से दूर रहने की कोशिश करती थीं, लेकिन ऐसा वो कर नहीं पाईं।

ऐसे में एक बार धर्मेंद्र ने अचानक से हेमा से सवाल पूछ डाला कि ‘क्या वो उनसे प्यार करती हैं?’ ये बात सुनकर हेमा और सेट पर खड़े सभी लोग हैरान हो गए। सवाल सुनकर हेमा मालिनी ने अप्रत्यक्ष जवाब देते हुए कहा कि ‘वो केवल उसी से शादी करेंगी। जिससे वो प्यार करती हैं।’

 

यह भी पढ़ें

नीलम कोठारी संग शादी करना चाहते थे बॉबी देओल, धर्मेंद की जिद्द से दोनों का टूटा रिश्ता

d.jpg

हेमा से शादी करने के लिए कबूला था धर्मेंद्र ने इस्लाम

साल 1979 में धर्मेंद्र खुद से 13 साल छोटी हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र हेमा के प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी की थी। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बेटे बॉबी और सनी भी थे। ऐसे में धर्मेंद्र ना तो अपनी पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे और ना ही हेमा मालिनी से रिश्ता तोड़ना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने यह रास्ता चुना।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी के लिए हेमा ने फोन पर, तो सरेआम धर्मेंद्र ने मांगा था प्यार का जवाब, दिलचस्प हैं दोनों की लव स्टोरी के किस्से

ट्रेंडिंग वीडियो