धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर खुलकर हेमा मालिनी ने की बात
दरअसल, साल 1999 में हेमा मालिनी एक्ट्रेस सिमि ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने धर्मेंद्र और खुद की शादी में आई परेशानियों को लेकर खुलकर बात की। शो में हेमा ने बताया कि ‘जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा था तो वो उन्हें देखती ही रह गई। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र जैसा शख्स और खूबसूरत इंसान उन्होंने नहीं देखा और यही बात धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी के लिए महसूस करते थे। हेमा ने माना कि उनके मन में ये बात थी कि अगर वो शादी करेंगी तो धर्मेंद्र जैसी ही व्यक्ति से करेंगी। धर्मेंद्र से ही उनकी शादी हो जाएगी उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।’
धर्मेंद्र के खिलाफ था हेमा मालिनी का परिवार
धर्मेंद्र संग शादी करने पर जब सिमी ग्रेवाल ने हेमा से उनके परिवार का रिएक्शन पूछा तो उन्होंने बताया कि ‘उनका परिवार शादी के खिलाफ था। हेमा मालिनी बताती हैं कि ये स्वभाविक है, ऐसी शादी के लिए उनके तो क्या किसी के भी माता-पिता राजी नहीं होंगे। हेमा बताती हैं कि उनके लिए किसी भी तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल हो गया था।
धर्मेंद्र संग काम करते हुए उनके काफी करीब आ गई थीं। लंबे समय तक वो दोनों साथ में रहे। हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि वो उनसे शादी करेंगे और इसी तरह वो हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।’
धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस और एक्टिंग करना, गुस्से में नहीं देखी थी बेटी ईशा की फिल्म
सरेआम से धर्मेंद्र ने पूछी थी हेमा से ये बात
वैसे आपको बता दें धर्मेंद्र काफी डेयरिंग किस्म के आदमी हैं। एक बार शूटिंग सेट पर पहुंचकर धर्मेंद्र ने हेमा से सबके सामने ये पूछ लिया था कि वो उनसे प्यार करती हैं? इस बात का जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में भी किया गया है। किताब के अनुसार हेमा धर्मेंद्र से दूर रहने की कोशिश करती थीं, लेकिन ऐसा वो कर नहीं पाईं।
ऐसे में एक बार धर्मेंद्र ने अचानक से हेमा से सवाल पूछ डाला कि ‘क्या वो उनसे प्यार करती हैं?’ ये बात सुनकर हेमा और सेट पर खड़े सभी लोग हैरान हो गए। सवाल सुनकर हेमा मालिनी ने अप्रत्यक्ष जवाब देते हुए कहा कि ‘वो केवल उसी से शादी करेंगी। जिससे वो प्यार करती हैं।’
नीलम कोठारी संग शादी करना चाहते थे बॉबी देओल, धर्मेंद की जिद्द से दोनों का टूटा रिश्ता
हेमा से शादी करने के लिए कबूला था धर्मेंद्र ने इस्लाम
साल 1979 में धर्मेंद्र खुद से 13 साल छोटी हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र हेमा के प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी की थी। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बेटे बॉबी और सनी भी थे। ऐसे में धर्मेंद्र ना तो अपनी पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे और ना ही हेमा मालिनी से रिश्ता तोड़ना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने यह रास्ता चुना।