फैमिली प्लानिंग पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हेजल कीच ने कहा-‘अभी हमने कुछ भी डिसाइड नहीं किया है। ऐसा तब होगा जब हम लोग ऐसा चाहेंगे। ये पता नहीं कि ऐसा कब और कैसे होगा? अगर मैं गर्भवती होती हूं तो मुझे घर पर ही रहना पड़ेगा, लेकिन अब मुझे बहुत ट्रेवल करनी पड़ती है।’
युवराज सिंह के बारे में बात करते हुए हेजल कीच ने कहा कि ऐसा लगता है कि वे इन दिनों अपने वर्कस कमिटमेंट में बहुत बिजी हैं। साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि अब हम दोनों अपने पारिवारिक जीवन से खुश हैं। आपको पता है कि इन दिनों युवराज सिंह बहुत बिजी है और ऐसा ही मेरे साथ है। इसलिए हम एक-दूसरे को पर्याप्त समय भी नहीं दे पा रहे हैं।
हेजल कीच की बातों को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि इस प्यारी जोड़ी ने अभी तक किसी ट्रिप की योजना भी नहीं बनाई है। लेकिन हेजल कीच की बातों से ऐसा लगता है कि वास्तव में वे इस बात पर कोई विचार कर रही हैं। चलो इंतजार करते हैं और देखते है कि आखिरकार ये जोड़ी ऐसी खुशखबरी की घोषणा कब करती हैं।