दर्शील सफारी:
‘तारे जमीन पर’ जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले चाइल्ड एक्टर Darsheel Safary काफी चर्चा में आए थे। इसके अलावा वह फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक्टर नील नितिन मुकेश का चाइल्ड रोल निभाया था। खबरों की मानें तो इस मूवी के लिए दर्शील को प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रुपये फीस दी गई थी।
हर्ष मायर:
फिल्म ‘आई एम कलाम’ में छोटू का किरदार करने वाले चाइल्ड एक्टर harsh mayar को फिल्म के लिए 21 दिन काम करना पड़ा। जिसके लिए उन्हें फीस में एक लाख रुपये की राशि दी गई।
सारा अर्जुन:
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जज्बा’ में उनके साथ चाइल्ड एक्ट्रेस सारा अर्जुन ( Sara Arjun ) नजर आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए मोटी फीस वसूली थी।
दिया चलवाड:
सलमान खान की फिल्म ‘किक’ और जॉन अब्राह्म की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में दिखाई देने वालीं चाइल्ड एक्ट्रेस दिया चलवाड ( Diya Chalwad ) प्रतिदिन 25 हजार रुपये फीस दी गई।