इन तस्वीरों को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज़ देते नजर आ रहे हैं। नताशा ने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और व्हाइट जींस पहनी हुई है। साथ ही, न्यूड मेकअप किया हुआ है। नताशा ने कानों में हूप्स, हाथ में एक रिस्ट वॉच कैरी की हुई है। इस लुक में नताशा काफी हॉट लग रही हैं। वहीं, हार्दिक प्रिंटिड शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। हार्दिक की इस पोस्ट पर अब तक 18 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इसके अलावा, फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसी आउटफिट में नताशा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनकी तस्वीरों पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। बता दें कि हार्दिक और नताशा पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं। हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को ऐलान किया था कि उन्होंने नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली है। इसके साथ ही, हार्दिक ने नताशा को प्रपोज करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सगाई के कुछ वक्त बाद 30 जुलाई, 2020 को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। इस बेटे का नाम उन्होंने अगस्त्य रखा। दोनों अगस्त्य को बहुत प्यार करते हैं और उसके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।