गीता और भज्जी की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई-
गीता और भज्जी की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। उस समय दोनों को एक दोस्त ने मिलवाया था। हालांकि गीता अपनी बॉलीवुड लाइफ को लेकर काफी चिंतित रहती थी क्योंकि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही थी। लेकिन बाद में गीता फिल्मों की चिंता छोड़कर अपनी लव लाइफ पर ज्यादा ध्यान देने लगी थीं।
साल 2008 में भज्जी ने एक डांस रियलिटी शो ‘एक हसीना, एक खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया था और इस शो के प्रमोशन के दौरान भज्जी बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए थे। उसी दैरान भज्जी से मिलने के लिए इस होटल में आते हुए गीता को स्पॉट किया गया था। हालांकि गीता ने उस वक्त कहा था कि ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’ लेकिन वे फिर अपने कई कॉमन फ्रेंड्स के साथ घूमते-फिरते देखे भी गए।
29 अक्टूबर, 2015 में शादी की-
भज्जी और गीता को लगातार एक साथ स्पॉट किया जा रहा था। लेकिन फिर भी अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं कर रहे थे। केवल इसे दोस्ती का ही नाम दे रहे थे। गौरतलब है कि दोनों आखरी बार सचिन के साथ डिनर करते हुए देखे गए थे। हालांकि बाद में इन दोनों ने अपनी लव लाइफ को सभी के सामने लाकर 29 अक्टूबर, 2015 को शादी कर ली थी।
साल 2006 में गीता ने किया था डेब्यू-
गीता ने साल 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2007 में वह फिल्म ‘द ट्रेन’ में भी नजर आई थीं और दोनों फिल्मों में उनके हीरो इमरान हाशमी थे। हालांकि शुरुआती दौर में गीता की फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन हरभजन के साथ रिलेशनशिप के चलते वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी।