किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को देखते हुए पति-पत्नी ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। सोशल मीडिया पर किसान के ऊपर हो रहे अत्याचार वाले वीडियो को देख बॉलीवुड कलाकार (bollywood actor )भी काफी नाराज है। और अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (bollywood actor zeeshan ayyub) ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए ट्वीट किया है, और लिखा है कि-“बना लिया हमने देश को सुपरपावर। इसके साथ ही जीशान अय्यूब (zeeshan ayyub tweet )ने लिखा कि शर्म करने को नहीं बोलूंगा, क्योंकि वो अब बची नहीं है किसी में”।
जीशान अय्यूब के अलावा इस घटना पर अनुभव सिन्हा, ओनिर और सोनम कपूर जैसे कई कलाकारों ने भी ट्वीट करके इसकी कठोर निंदा की हैं। बता दें कि इस घटना के उजागर होते ही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते है। और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते है। जिसके चलते वो अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं। वहीं मामले की बात करें तो गुना के सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहे थे, मंगलवार दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार की फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया. राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया. परिजनों के मुताबिक परिवार पर तीन लाख रूपये से अधिक का कर्जा है, वो किराए पर खेत लेकर कर्ज की रकम चुकाना चाहते थे।