1. फिल्म का पहला हाफ काफी साधारण रहा।
2. सोनाक्षी की एक्टिंग फिल्म में खास नहीं थीं।
3. इसी के साथ फिल्म की कहानी और प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा।
4. फिल्म में अधिक जोक्स डालने की कोशिश की गई जिसकी जरुरत नहीं थी।
5. फिल्म की कहानी को जबरदस्ती घुमाया गया है।
6. फिल्म में जिमी शेरगिल और पियूष मिश्रा की एक्टिंग लाजवाब रही।
7. पहले के मुताबिक फिल्म का ये भाग कुछ खास नहीं रहा।
कहानी
मुदस्सर अजीज की यह फिल्म पंजाब की हरप्रीत यानि ‘हैप्पी के भाग जाने’ की कहानी है। पिछली फिल्म में हैप्पी बनीं डायना पेंटी ने पाकिस्तान में काफी धमाल मचाया था। लेकिन इस बार हैप्पी बनीं सोनाक्षी चाइना में खलबली मचाने वाली हैं। इस बार फिल्म में अभय देओल नहीं हैं लेकिन जिमी शेरगिल,अली फज़ल और डायना पेंटी उसी लय में नज़र आ रहे हैं। जस्सी गिल और पीयूष मिश्रा भी हंसाते नजर आ रहे हैं। बता दें, फिल्म की कहानी मुख्य रुप से सोनाक्षी, जिमी शेरगिल और जस्सी गिल के आस-पास घूमती है। डायना फिल्म में हरप्रीत कौर का रोल निभा रही हैं तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में हैं। करीब 2 घंटे की यह फिल्म मौज-मस्ती और ढेर सारे कन्फ्यूजन से भरी हुई है।
इस साल 3 बड़ी फिल्मों का आगाज करेंगे वरुण धवन, जानें इनके नाम…
मजेदार डॉयलॉग्स
आनंद एल राय के प्रोडक्शन की इस फिल्म में इस बार कई मज़ेदार डायलॉग हैं जो दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं। ‘ गिल से बड़ा शेरगिल होना’, ‘नागवार का नंगावार करना’ और ‘पंजाबी की चाइनीज़ गालियां’ इस ट्रेलर में कॉमेडी का तड़का लगाती है।