इंटरव्यू के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज रजनीकांत ने 26 फरवरी 1981 को लता रंगाचारी से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1981 में हुई थी। रजनीकांत फिल्म ‘थिल्लू-मल्लू’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक इंटरव्यू की रिक्वेस्ट आई, जोकि एक कॉलेज मैग्जीन की तरफ से थी। कॉलेज से इंटरव्यू लेने के लिए लता रंगाचारी आई थीं। लता को देखते ही रजनीकांत उन्हें अपना दिल दे बैठे। दोनों का बेंगलुरू से कनेक्शन था। खास बात ये है कि इंटरव्यू खत्म होते-होते रजनीकांत ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
दो बेटियां को दिया जन्म रजनीकांत के इस प्रपोजल से लता हैरान रह गई थीं। उन्होंने एक्टर से कहा कि शादी के लिए उन्हें उनके माता-पिता से बात करनी होगी। जिसके बाद लता के माता-पिता ने शादी के हां कह दिया और रजनीकांत से उनकी शादी 1981 में हो गई। रजनीकांत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या है और छोटी बेटी का नाम सौंदर्या। दोनों ही लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। ऐश्वर्या की शादी साउथ के एक्टर धनुष से हुई है। धनुष ने बॉलीवुड फिल्म रांझणा में काम किया है।
बस कंडेक्टर का करते थे काम कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत एक बस कंडेक्टर का काम किया करते थे। एक दिन वह बस में टिकट काट रहे थे तो उनके स्टाइल को देखकर एक डायरेक्टर काफी प्रभावित हो गए और उन्होंने रजनीकांत को फिल्मों में काम दिया। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रजनीकांत को साउथ में भगवान की तरह पूजा जाता है। उनके कई जगह मंदिर बने हुए हैं। फैंस उनके लिए इस कदर पागल हैं कि उनकी फिल्मों के लिए थियेटर खचाखच भरे हुए होते हैं। रजनीकांत के नाम से ही फिल्म हो जाती है और अगर कोई फिल्म नहीं चली तो वह डिस्ट्रीब्यूटर्स का पैसा लौटा देते हैं।