फिल्मों की तरफ ऐसे हुआ झुकाव:
प्रकाश झा ने अपनी पढ़ाई बोकारो शहर के केंद्रीय विद्यालय नं-1 और कोडरमा जिले के तिलैया में स्थित सैनिक स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। लेकिन उस दौर में उनकी रूची पेंटिग की ओर बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर पेंटर बनने का निर्णय लिया। वहीं वह अपने कॅरियर की शुरुआत प्रकाश कर ही रहे थे कि इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘ड्रामा’ की शूटिंग देखी और फिर अपना फैसला बदल दिया। इसके बाद साल 1975 में उनकी पहली डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘अंडर द ब्लू’ फैंस के सामने आई। प्रकाश झा ने ‘फेसेज आफ्टर स्टॉर्म’ जैसी कई राजनीतिक डॉक्युमेंट्री भी बनाईं। इन फिल्मों ने बतौर बेस्ट नॉन फीचर फिल्म, नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीते।
फुटपाथ पर सोए:
प्रकाश झा ने अपने कॅरियर में काफी स्ट्रगल किया। मुंबई में कॅरियर के स्ट्रग्ल के दिनों में एक दौर वह भी था जब उसके पास घर के किराए के पैसे और खाने तक के पैसे नहीं थे। तब प्रकाश ने कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर सो कर गुजरी थीं।
दीप्ति नवल से लिया तलाक:
प्रकाश झा ने साल 1985 में बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम है दिशा। साथ ही प्रकाश झा का एक बेटा भी है प्रियरंजन भी है। लेकिन दीप्ति से उनके संबंध कुछ सालों बाद ही खराब हो गए और इसी के चलते दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।