scriptइस एक्टर से प्यार में मिनिषा लांबा को मिला था ‘धोखा’, रिएलिटी शो में मांगनी पड़ी थी माफी | Happy Birthday Minissha Lamba and Arya Babbar love story | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक्टर से प्यार में मिनिषा लांबा को मिला था ‘धोखा’, रिएलिटी शो में मांगनी पड़ी थी माफी

मिनिषा लांबा पहले जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने बॅालीवुड की ओर रुख कर लिया।

Jan 17, 2019 / 09:42 pm

Riya Jain

Happy Birthday Minissha Lamba and Arya Babbar love story

Happy Birthday Minissha Lamba and Arya Babbar love story

बॅालीवुड की क्यूट बबली एक्ट्रेस Minissha Lamba का Birthday है। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। मिनिषा लांबा पहले जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने बॅालीवुड की ओर रुख कर लिया। वह स्कूल लाइफ से ही मॉडलिंग करती थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली के मिरांडा हाइस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

 

happy-birthday-minissha-lamba

एक इंटरव्यू में मिनिषा ने कॅालेज के दिनों की बात करते हुए कहा था,’ मुझे कॉलेज जाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वहां गर्ल्स कॉलेज में सिर्फ लड़कियां थी और वहां एक भी लड़का नहीं था। इसी कारण के चलते मुझे कॉलेज जाने में कभी भी खास रूचि नहीं होती थी।’

happy-birthday-minissha-lamba-story

कॅालेज के दिनों में ही पढ़ाई करते हुए उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिला। साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से मिनिषा ने बॉलीवुड कॅरियर शुरुआत की थी। इससे पहले उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया था।

minissha-lamba-and-Arya-Babbar-love-story

इसके अलावा मिनिषा का अफेयर बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशयन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर से चला था। इसका खुलासा खुद आर्य ने ‘Bigg Boss 8’ में किया था। मिनिषा और आर्य दोनों ही इस सीजन में ‘बिग बॉस’ के घर के सदस्य थे। आर्य ने इस शो में मिनिषा के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे। बाद में शो के होस्ट सलमान खान के कहने पर आर्य ने मिनिषा से लाइव शो के दौरान माफी मांगी थी। साथ ही इस बात का खुलासा किया था कि ‘बिग बॉस’ के घर में आने से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्टर से प्यार में मिनिषा लांबा को मिला था ‘धोखा’, रिएलिटी शो में मांगनी पड़ी थी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो