scriptHappy Birthday Katrina Kaif: हॉट दिखने वाली कटरीना कैफ बचपन में दिखती थीं बेहद मासूम, देखें तस्वीरें | Happy Birthday Katrina Kaif childhood pics vial | Patrika News
बॉलीवुड

Happy Birthday Katrina Kaif: हॉट दिखने वाली कटरीना कैफ बचपन में दिखती थीं बेहद मासूम, देखें तस्वीरें

Katrina Kaif Birthay: हांगकांग में जन्मी कैटरिना आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं।

Jul 16, 2021 / 05:20 pm

Pratibha Tripathi

Katrina Kaif Birthay

Katrina Kaif Birthay

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज 38 साल की हो गई हैं। 16जुलाई को हांगकांग में जन्मी कैटरिना ने काफी कम उम्र से मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हिंदी सिनेमा में वो अपनी किस्मत आजमाने के लिए आई, और हिन्दी ठीक से भी ना बोल पाने के बाद भी वो आज एक सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं।

katrinakaifchildhood.jpg

कैटरीना फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से जुड़ी रहती है। आज उनके जन्म दिन के इस खास मौके पर उनके बचपन की कई तस्वीरों को शेयर कर रहे है जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान।

katrina.jpg

बचपन की इस तस्वीर में कटरीना बेबी डॉल लग रही है। इसमें उनकी मुस्कुराहट काफी सुंदर और मनमोहक लग रही है।

katrin_kaif.jpg
कैटरीना कैफ के 6 बहनें 7 और 1 भाई है जिसमें कैटरिना ने ही फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह पाने बनाने में कामयाबी गासिल की हैं।
katrina_kaif3.jpg
कैटरीना कैफ की यह तस्वीर काफी छोटे की है जिसमें आप इस अभिनेत्री को पहचान भी नही पाएंगे।

katrinakaif.jpg

इस तस्वीर में कटरीना अपनी बहनों के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Happy Birthday Katrina Kaif: हॉट दिखने वाली कटरीना कैफ बचपन में दिखती थीं बेहद मासूम, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो