रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया खान ने 3 जून, 2013 को रात 9:37 मिनट पर अपनी मां राबिया खान से फोन पर आखिरी बात की थी। इस बात चीत में जिया की मां ने उनसे कहा था कि कुछ खा लेना क्योंकि वह काफी दुबली हो गई हैं। इसके दो घंटे बाद रात 11:20 बजे जब राबिया घर पहुंची तो उन्होंने जिया खान की बॉडी फंखे से लटकी हुई मिली। जिया को इस तरह से लटका देख उनकी मां के होश उड़ गए थे। वहीं जिया की मौत के एक हफ्ते बाद उनकी बहन कविता को छह पन्नों का एक लेटर मिला। इस लेटर में जिया की हेंडराइटिंग साफ नजर आ रही थी। हालांकि, इस लेटर में किसी का नाम नहीं लिखा था। लेकिन, ये जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रहा था।
जिया ने इस लेटर में अपनी जिंदगी के उन खराब पलों के बारे में जिक्र किया था, जिसकी वजह से पूरी तरह से टूट गई थीं। शायद उनकी मौत के पीछे की वजह भी यही हो। इस लेटर में उन्होंने लिखा था, ‘तुम्हारी जिंदगी औरतें और पार्टियां हैं। मेरी तुम और मेरा काम। जब मैं बहुत गहराई से टूट गई तो मैंने अपना बच्चा गिरा दिया। तुमने मेरा क्रिसमस खराब कर दिया और मेरा बर्थडे डिनर भी। तुम वेलेंटाइन डे में भी मुझसे अलग रहे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझसे एक साल के अंदर शादी करोगे। मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी होंगी। तुम मुझे रोज टॉर्चर करते हो। अब मेरे पास सांस लेने के लिए कोई वजह नहीं बची। मैं तुमसे सिर्फ प्यार चाहिती थी। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। मैं हम दोनों के लिए काम कर रही थीं। मेरा भविष्य बर्बाद हो गया है। मेरी खुशियां मुझसे छीन ली गई है। तुमने कभी मेरे प्यार को सराहा नहीं। मेरा सेल्फ रिसेपक्ट और कॉन्फिडेंस नहीं बचा। मेरा जो भी टैलेंट, महत्वकांक्षाएं थीं तुमने सब छीन लिया। तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।’