scriptसलमान की हीरोइन के साथ रोमांस करेंगे सिंगर गुरु रंधावा, बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू | Guru Randhawa is going to acting debut in Bollywood with Salman Khan heroine Sai Manjrekar | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान की हीरोइन के साथ रोमांस करेंगे सिंगर गुरु रंधावा, बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू

फेमस सिंगर गुरु रंधावा एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अपनी फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म कब होगी रिलीज।

Feb 01, 2024 / 05:51 pm

Suvesh Shukla

Guru Randhawa is going to acting debut in Bollywood with Salman Khan heroine Sai Manjrekar

गुरु रंधावा और सई मांजेरकर।

सिंगिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के बाद पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अब एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार है। रंधावा अब बॉलीवुड फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सई मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म की पहली झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
आशिकी करते हुए आ रहे नजर
गुरु रंधावा ने फिल्म की जो झलक शेयर की है उसमें वो सई के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। सई मांजेरकर ने सलमान खान की दबंग 3 के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने साउथ का रुख किया अब वो फेमस सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में दिखेंगी।
Guru Randhawa is going to acting debut in Bollywood with <a  href=
Salman Khan heroine Sai Manjrekar” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2024/02/01/song_image_8704061-m.jpg”>प्यार की टेढ़ी-मेढ़ी कहानी है ‘कुछ खट्टा हो जाए’
गुरु रंधावा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “यह लव स्टोरी कैंडी की तरह मीठी है। इसमें सिरफिरे मजनू की हरकतें और लैला का चार्म है। तैयार हो जाइए इमोशन, ड्रामा और फन के रोलरकोस्टर के लिए”।

यह भी पढ़ें

73 साल की एक्ट्रेस ने 88 साल के एक्टर के साथ किया किसिंग सीन, भतीजी कहती है- ‘हिला के रख दिया’

Guru Randhawa is going to acting debut in Bollywood with Salman Khan heroine Sai Manjrekar
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म को लेकर भी गुरु रंधावा ने अपडेट दी है। रिलीज हुए ट्रेलर से पता चलता है कि मूवी थिएटर में 16 फरवरी को दस्तक देगी।

https://youtu.be/H-V0muE9BDg

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान की हीरोइन के साथ रोमांस करेंगे सिंगर गुरु रंधावा, बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो