सोशल मीडिया पर पतियों के पक्ष में बोले लोग
बुधवार को ‘द वाइफ’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। फिल्म की यूनिट, निर्माता और स्टूडियो की तरफ से मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह हैशटैग ट्रेंड करने लगा। खास बात ये रही इसके साथ लोगों ने ‘पत्नी पीड़ित पतियों’ को भी जोड़ दिया। पुरुषों के पक्ष में लोग मैसेज और मीम्स शेयर करने लगे। इतना ही नहीं, दिवंगत एक्टर संदीप नाहर को भी इसमें ले आया गया।
संदीप नाहर का किया बचाव
संदीप नाहर को ‘द वाइफ’ से जोड़ने वाले यूजर्स का कहना है कि संदीप ने भी अपनी पत्नी को लेकर कई आरोप लगाए थे। ये आरोप संदीप ने मरने से पहले शेयर किए अपने वीडियो में लगाए थे। लोगों ने इन्हीं आरोपों के आधार पर पतियों के पीड़ित होने का मुद्दा उठाया।
आत्मा के चलते पति-पत्नी में टकराव
बता दें कि ‘द वाइफ’ में गुरमीत और सयानी ने विवाहित जोड़े का किरदार निभाया है। यह जोड़ा शादी के बाद एक नए अर्पाटमेंट में शिफ्ट होता है। यहां मौजूद एक आत्मा के कारण उनके संबंध खराब होने लगते हैं। दोनों इस उलझन में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का सोचते हैं। फिल्म के बारे में गुरमीत का कहना है,’यह मेरी पहली सोलो लीड रोल वाली मूवी है। इसमें मुझे आप एकदम नए और अलग अवतार में देखेंगे। स्क्रीप्ट बहुत फ्रेश है। इसमें आपको हॉरर, एक्शन, रोमांस, ड्रामा और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।