script‘Rangeela Raja’ Preview: डबल रोल में ‘हीरो नं 1’ की कॉमेड़ी का तड़का | Govinda Movie Rangeela Raja preview in Hindi | Patrika News
बॉलीवुड

‘Rangeela Raja’ Preview: डबल रोल में ‘हीरो नं 1’ की कॉमेड़ी का तड़का

एक बार फिर वह अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं।

Jan 17, 2019 / 08:45 pm

Mahendra Yadav

Rangeela Raja

Rangeela Raja

बॉलीवुड के कॉमेडियन, डांसर और बेहतरीन एक्टर गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर गोविंद काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक बार फिर वह अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं। तो आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी में क्या खास है…
राजस्थान केे भाईयों की कहानी:
गोविंद की फिल्म ‘रंगीला राजा’ राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आएंगे। इसकी कहानी राजस्थान में रहने वाले दो भाइयों विजेन्द्र प्रता‍प सिंह (गोविंदा) और अजय प्रताप सिंह (गोविंदा) की हैं। कहने को तो दोनों भाई हैं, लेकिन जिंदगी जीने का उनका अंदाज बिलकुल अलग है।
'Rangeela Raja' Preview: डबल रोल में 'हीरो नं 1' की कॉमेड़ी का तड़का

विजेन्द्र बिजनेसमैन है तो वहीं अजय एक योगी हैं। दोनों भाई अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं, खुश हैं। लेकिन तभी समय करवट लेता है। स्थिति ऐसी पैदा हो जाती है कि विजेन्द्र जिंदगी के उस रास्ते पर चला जाता है जहां जाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकता। वह फंस जाता है। यह बात जब छोटे भाई अजय को पता चलती है तो वह अपने भाई की जिंदगी को फिर से सही राह पर लाने का बीड़ा उठाता है।

'Rangeela Raja' Preview: डबल रोल में 'हीरो नं 1' की कॉमेड़ी का तड़का

‘रंगीला राजा’ चिरागदीप इंटरनेशनल बैनर तले बनी है। इसके निर्माता पहलाज निहलानी हैं और निर्देशक सिकंदर भारती हैं। संगीत ईश्वर कुमार ने दिया। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें गोविन्दा के अलावा मिशिका चौरसिया, दिगंगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गोविंद नामदेव अहम रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Rangeela Raja’ Preview: डबल रोल में ‘हीरो नं 1’ की कॉमेड़ी का तड़का

ट्रेंडिंग वीडियो