script34 साल पहले गोविंदा की फिल्म ‘हत्या’ में नन्हे राजा के रोल में दिखा बच्चा अब बन चूका है साउथ इंडस्ट्री की पोपुलर एक्ट्रेस | govinda movie hatya little kid raja has become a popular south actress | Patrika News
बॉलीवुड

34 साल पहले गोविंदा की फिल्म ‘हत्या’ में नन्हे राजा के रोल में दिखा बच्चा अब बन चूका है साउथ इंडस्ट्री की पोपुलर एक्ट्रेस

गोविंदा की फिल्म हत्या (Hatya) जब साल 1988 में रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

Mar 18, 2022 / 02:04 pm

Sneha Patsariya

govinda.jpg
साल 1988 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की हिट फिल्म हत्या ने बॉक्स ऑफिस पर गजब की सफलता हासिल की थी, और इस फिल्म को दर्शकों का भी काफी प्यार और सहयोग हासिल हुआ था। इस फिल्म की बात करें तो, महज 1.90 करोड़ रुपयों के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 4.30 करोड़ों रुपयों की कमाई की थी और इस फिल्म के साथ-साथ फिल्म में नजर आए तमाम सितारों ने भी गजब की लोकप्रियता हासिल की थी। गोविंदा की इस फिल्म में उनके अलावा बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन और जाने-माने अभिनेता जॉनी लीवर सहित 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी भी नजर आई थी।
लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी फिल्म में नजर आए एक ऐसे किरदार से मिलाने जा रहे हैं, जिन्हें फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा गया था| फिल्म की कहानी पर नजर डाले तो, यह फिल्म लगभग पूरी तरह से ही एक नन्हे बच्चे राजा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आई थी, जिनसे गोविंदा की मुलाकात इन्तेफाक से हुई थी, जो कि धीरे-धीरे गोविंदा की प्राथमिकता बन जाता है।
पर यह बात जानकर आपको शायद थोड़ी हैरानी होगी, इस फिल्म में राजा के किरदार को जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था, वह पुरुष नहीं बल्कि महिला थी, जो कि आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं। जैसा कि हम सभी को पता है, कि गोविंदा की इस फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन 34 साल हो चुके हैं, ऐसे में अगर सुजीता की बात करें तो उन दिनों एक्ट्रेस की उम्र महज 5 साल ही थी, जिस वजह से उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म हत्या में काम किया था। हालांकि अगर अभी की कहे तो, सुजीता साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर और सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है।
यह भी पढ़ें

होली से परहेज करने वाली Kareena Kapoor Khan अपने लाडले Jeh के साथ मना रही पहली होली, शेयर की तस्वीर

और इसके अलावा बीते साल 2021 में इन्होंने हिट फिल्म मास्टर के मलयालम वर्जन के लिए मालविका मोहनन के किरदार की डबिंग भी की थी| हालाँकि, अब सुजीता एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी है और अभी हाल ही में उन्हें एक शो में बतौर जज जरूर देखा गया था। अपने एक्टिंग करियर में अभी तक तकरीबन 100 से अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी सुजीता आज बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं, और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं| सुजीता के सोशल मीडिया पर आज लाखों चाहने वाले मौजूद हैं और इसी वजह से एक्ट्रेस को अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है। असल जिंदगी की बात करें तो, 12 जुलाई, 1983 को केरल में जन्मी एक्ट्रेस सुजीता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक धनुष के साथ शादी रचाई है और एक्ट्रेस अपनी शादी से एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं। और अगर वर्तमान समय की बात करें तो वह अपने पूरे परिवार के साथ चेन्नई में रह रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 34 साल पहले गोविंदा की फिल्म ‘हत्या’ में नन्हे राजा के रोल में दिखा बच्चा अब बन चूका है साउथ इंडस्ट्री की पोपुलर एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो