गौहर ने आगे लिखा, “मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के लोग वहां जा कैसे रहे हैं और जाकर कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। एक मिनट में आप इस्लाम को अपनाते हो, दूसरे मिनट बोलते हो कि मैंने ये अपनी मर्जी से नहीं किया। क्या बकवास है ये।”
गौहर ने आगे लिखा, ’59 कैमरा के सामने जो आप नाटक कर रहे हो उससे आप कभी मुस्लिम नहीं बन सकते हो। और हां, अजीब से दिखने वाले अगर आप अबाया पहन लोगे तो आप मुसलमान नहीं बन जाओगे। इस्लाम के पांच पिलर्स है, अच्छे इंसान, सच्चे इंसान और अल्लाह को प्यार करके आप मुस्लिम बन सकते हो।
Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस
राखी सावंत पर गौहर खान का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं राखी दूसरी तरफ एक बार फिर से आरोप लगाने वाली शर्लिन चोपड़ा के साथ दोस्ती करके एक वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।