कुशाल ने ई टाइम्स से अपने एक रिसेन्ट इंटरव्यू में बताया कि गौहर की शादी के लिए खुशी जताई। साथ ही उनके निकाह में जाने की बात पर भी अपना रिएक्शन दिया। कुशाल ने खुलासा किया कि उनकी गौहर से अब भी बात होती है। कुशाल ने कहा कि मैं गौहर के कॉन्टैक्ट में हूं। मैं बहुत खुश हूं कि वो शादी कर रही है। भगवान उसे हमेशा खुश रखें। जब कुशाल से पूछा गया तो क्या आप उनकी शादी में जाएंगे। कुशाल ने कहा कि अगर वो मुझे अपनी शादी में बुलाएगी तो बहुत खुशी के साथ जरूर जाऊंगा। लेकिन इधर मेरी शूटिंग भी चल रही है तो हो सकता है कि मैं उस दिन बिजी रहूं। अभी मैं पक्की तौर पर तो नहीं कह सकता कि मैं शादी अटेंड कर पाऊंगा या नहीं।
वहीं गौहर और जैद ने अपने इंस्टाग्राम पर चिक्सा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। गौहर और जैद दोनों ने ही पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है। गौहर तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक वीडियो में दोनों बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।