Sunny Deol Gadar 3: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है जिसे फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 साल बाद फ्लोर पर लेकर आए। फिल्म के पहले और दूसरे दोनों पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने की वजह से मेकर्स ने गदर 3 लाने का प्लान भी कर लिया है। जैसे ही ये खबर आई थी सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फैंस इसके पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे दर्शकों को डर था कि जैसे पहले के बाद दूसरे पार्ट को बनने में 22 साल लगे, कहीं तीसरे पार्ट को भी आने में समय न लग जाए। अब मेकर्स ये लोगों के डर को खत्म कर दिया है और रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट दिया है।
सनी देओल की ‘गदर 3’ की रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट (Gadar 3 Release Date Update)
फिल्म ‘गदर 2’ से मेकर्स को जो उम्मीद थी फिल्म ने वो सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया इतिहास रचा था। फिल्म ने 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इसके बाद फैंस इस फिल्म के अगले पार्ट को भी देखना चाहते थे। बता दें, अब मेकर्स ने खुद बताया है कि गदर 3 को फ्लोर में आने पर समय लगेगा। गदर 3 बनेगी जरूर लेकिन इससे पहले हमारी एक फिल्म और है जिसे हम गदर 3 से पहले बड़े पर्दे पर लाएंगे और वो है ‘वनवास’। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई फिल्म वनवास की घोषणा की थी, जिसमें नाना पाटेकर, उनके खुद के बेटे उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राजपाल यादव जैसे कलाकार होंगे। वहीं “अपने 2” भी बन रही है, तो यह भी बात सामने आ रही है कि “अपने 2” की शूटिंग के बाद “गदर 3” पर काम शुरू किया जाएगा।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ से पहले आएगी ये बड़ी फिल्म
अनिल शर्मा की गदर 3 का इंतजार फैंस को अच्छा खासा लंबा करना पड़ सकता है। खबर है कि फिल्म साल 2026 तक भी फ्लोर पर नहीं आएगी, लेकिन उससे पहले जो और फिल्में अनिल लेकर आ रहे हैं वह फैंस को जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी। वहीं, वनवास की कहानी बेहद अलग और इमोशनल होने वाली है। कहा जा रहा है कि वनवास की कहानी रामायण और वनवास को लेकर है। जहां कलयुग में अपने ही अपने अपनों को वनवास देते हैं। यह आज के समाज की एक कालजयी गाथा है।”