आपको याद हो तो इससे पहले एक्टर सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म से पहले वे 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। उन्होंने इसी साल आई फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अभिनय किया था।
इमरान हाशमी के घर से ली गईं आलिया की फोटोज?
रिपोर्ट्स की मानें तो सज्जाद कभी सेल्समैन का काम किया करते थे। सज्जाद एक ईरानी एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है।एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले सज्जाद अबु धाबी में सेल्समैन की नौकरी करते थे। सेल्स मैन की नौकरी के बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया। एक बार मॉल में एक डायरेक्टर ने उन्हें देखा और मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐड में काम किया। और इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिर तारा सिंह फिर से सीमा पार पाकिस्तान जाएगा, लेकिन इस अपनी पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे जीते (Jeete) के लिए जाएगा। दरअसल में जीत कहानी में दिखाया जाएगा जीत देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया है, लेकिन किसी वजह के चलते वो पाकिस्तान पहुंच जाता है। ऐसे में अब उसे छुड़ाने तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचेगा।