scriptमनीष वाधवा के बाद ‘गदर 2’ में हुई एक और एंट्री, अब फिल्म में नजर आएगा ‘टाइगर जिंदा है’ का ये हीरो | gadar 2 sajjad delafrooz enters in sunny deol film after manish wadhwa plays important role | Patrika News
बॉलीवुड

मनीष वाधवा के बाद ‘गदर 2’ में हुई एक और एंट्री, अब फिल्म में नजर आएगा ‘टाइगर जिंदा है’ का ये हीरो

Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट होगा। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Feb 24, 2023 / 10:33 am

Shweta Bajpai

gadar 2

gadar 2

Gadar 2: 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार दर्शक बड़े लम्बे वक्त से कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी एक बार फिर से तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों की धुनाई करते दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं। अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म में नए एक्टर की एंट्री हुई है।
जी हां सही सुना आपने। गदर के दूसरे पार्ट को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं कभी फिल्म के विलन को लेकर तो कभी किसी एक्टर को लेकर। अब ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म का एक और एक्टर हिस्सा बना है। खबर है कि अब एक्टर सज्जाद डेलाफ्रूज भी फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।

आपको याद हो तो इससे पहले एक्टर सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म से पहले वे 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। उन्होंने इसी साल आई फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अभिनय किया था।

यह भी पढ़ें

इमरान हाशमी के घर से ली गईं आलिया की फोटोज?

https://twitter.com/stuntravivarma?ref_src=twsrc%5Etfw
रिपोर्ट्स की मानें तो सज्जाद कभी सेल्समैन का काम किया करते थे। सज्जाद एक ईरानी एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है।

एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले सज्जाद अबु धाबी में सेल्समैन की नौकरी करते थे। सेल्स मैन की नौकरी के बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया। एक बार मॉल में एक डायरेक्टर ने उन्हें देखा और मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐड में काम किया। और इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिले।
https://twitter.com/hashtag/TigerZindaHai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म 22 सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्म को लेकर अब तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। आपको याद हो तो फिल्म के पहले पार्ट में तारा सिंह सकीना को लेने पाकिस्तान जाता है, लेकिन इस बार कहानी में बदलाव किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिर तारा सिंह फिर से सीमा पार पाकिस्तान जाएगा, लेकिन इस अपनी पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे जीते (Jeete) के लिए जाएगा। दरअसल में जीत कहानी में दिखाया जाएगा जीत देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया है, लेकिन किसी वजह के चलते वो पाकिस्तान पहुंच जाता है। ऐसे में अब उसे छुड़ाने तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचेगा।
https://twitter.com/hashtag/BoxOffice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘गदर 2′ (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।’ अनिल शर्मा की निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें

जिसकी पूरी दुनिया दीवानी उनके दिलों की रानी केवल पत्नी गौरी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मनीष वाधवा के बाद ‘गदर 2’ में हुई एक और एंट्री, अब फिल्म में नजर आएगा ‘टाइगर जिंदा है’ का ये हीरो

ट्रेंडिंग वीडियो