script‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने करोड़, सुनकर झन्ना जाएगा सिर, अमीषा पटेल भी नहीं हैं कुछ कम | gadar 2 film starcast fees tara singh aka sunny deol charged 5 crore sakina ameesha patel takes 2 crore rupees | Patrika News
बॉलीवुड

‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने करोड़, सुनकर झन्ना जाएगा सिर, अमीषा पटेल भी नहीं हैं कुछ कम

2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी थी। अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को लेकर सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल ने खूब मेहनत की है और इस मेहनत के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ पैसे भी चार्ज किए हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Jan 20, 2023 / 01:54 pm

Shweta Bajpai

gga.jpg

gadar 2

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। अब जब से गदर फिल्म के स्कीवल की घोषणा हुई है तभी से हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है। फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए पूरी स्टारकास्ट ने ताबड़तोड़ पैसे चार्ट किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कलाकारों ने सीक्वल के लिए करोड़ों में फीस ली है। सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के लीड किरदार यानी सनी देओल की। खबरों की माने तो फिल्म के लिए एक्टर ने करीब पांच करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि उन्होंने इस पिल्म के लिए खूब मेहनत भी की है।

इस मामले में फिल्म की लीड एक्ट्रेस सकीना भी कुछ कम नहीं। अमीषा एक बार फिर सकीना का किरदार दोहराने वाली हैं जिसके लिए वह करीबन 2 करोड़ रुपये ले रही हैं।

यह भी पढ़ें

पुलिस स्टेशन में भी चालू रही राखी सावंत की नौटंकी

https://twitter.com/hashtag/GADAR2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। उत्कर्ष अब काफी बड़े हो गए हैं।फिल्म में तारा और सकीना का बेटा चरनजीत बड़ा दिखाया जाएगा और वो रोल फिर से उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस रोल के लिए करीबन 1 करोड़ रुपये ले रहे हैं।

वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में इस बार नए किरदार भी नजर आएंगे। इनमें सिमरत कौर और लव सिन्हा का नाम शामिल है। इन्होंने भी फिल्म के लिए अच्छे खासे पैसे वसूले हैं। कथित तौर पर 80 लाख और 60 लाख रुपए लेंगे।
https://twitter.com/hashtag/Gadar2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं मीडिया रिपोर्टस में पाक आर्मी जनरल का रोल करने वाले मनीष वाधवा की फीस का भी जिक्र है जो करीबन 60 लाख रुपये ले रहे हैं।

फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। ऐसे में फैंस का उत्साहर बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। मेकर्स ने फैसला किया है कि दूसरे पार्ट को उतारने से पहले फिल्म के पहले पार्ट को थिएटरों में दिखाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ से पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को एक बार फिर फैंस के लिए रिलीज किया जाएगा। इस खबर को सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Gadar_2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि Gadar 2: The Katha Continues से पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज किया जाएगा। मजे की बात ये है कि इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा जिस तारीख को असल में ये फिल्म रिलीज हुई थी। बस फर्क होगा तो साल का।

मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है और ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। गदर के फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें

खेसारी को देख बिलख बिलखकर रोने लगी नेपाली फैन

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने करोड़, सुनकर झन्ना जाएगा सिर, अमीषा पटेल भी नहीं हैं कुछ कम

ट्रेंडिंग वीडियो